
ग्राम छरछेद, कसडोल में टोनही प्रताड़ना में हुए हत्याकांड के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं मृतात्माओं की शांति की कामना की।

इस दौरान पीड़ित परिवारों से संवाद किया तथा उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में अंधविश्वास को लेकर लगातार मामले सामने आ रहे हैं उसे पर सरकार को ध्यान देना चाहिएजादू टोने का मामला बताकर जो प्रताड़ना और हत्या हुई है वह हृदय विदारक है।सरकार ने तीन परिवारों को एक संयुक्त परिवार मानकर जो दस लाख मुआवजा दिया है, वह उनका उपहास उड़ाने जैसा है। समाज और परिवार का कहना है कि कुल तीन परिवारों पर पहाड़ टूट पड़ा है।

इसके साथ ही उन्होंने परिवार जनों के लिए मुआवजा राशि को बढ़ाने की मांग रखीकेवट समाज ने सरकार से एक-एक करोड़ के मुआवज़े और परिवार के एक एक सदस्य को नौकरी की मांग की है। वही प्रदेश में जादू टोना के मामले में जिस तरह से लोग प्रताड़ित हो रहे हैं उसे पर अबसरकार को इस पर विचार करना चाहिए। कसडोल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से भी पत्र वार्ता करते हुए कहा कि यह प्रदेश के लिए उचित नहीं है
