रतनपुर से युनुस मेनन
गिरफ्तार आरोपी –
1. निलांचन बेहरा पिता कृष्ण बेहरा उम्र 28 वर्ष,
2. विक्रम पात्रो ऊर्फ गॉधी पिता ईश्वर पात्रो उम्र 45 वर्ष दोनों निवासी बिरीकोट थाना अड़भा जिला गजपति ओड़िशा ।
थाना रतनपुर पलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर रेड कार्यवाही कर ओड़िशा से भारी मात्रा में गॉजा लेकर जा रहे आरोपी राजेश शर्मा निवासी राजस्थान को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 101.700 किलोग्राम गॉजा व परिवहन में प्रयुक्त कार मारूति स्वीफ्ट को जप्त कर आरोपी से पुछताछ करने पर ओड़िशा के रहने वाले निरांचल बेहरा व विक्रम पात्रो ऊर्फ गॉधी से गॉजा खरीदकर राजस्थान बिक्री हेतु ले जाना बताये जाने से, थाना प्रभारी रजनीश सिंह के नेतृत्व में टीम ओड़िशा रवाना होकर आरोपी निरांचल बेहरा व विक्रम पात्रो ऊर्फ गॉधी को स्थानीय पुलिस की सहायता से ओड़िशा के दुरस्थ एवं पहॅुच विहीन जंगली ईलाके से पकड़कर थाना लाया जिनसे पुछताछ करने पर 10-12 दिन पूर्व राजस्थान के राजेश शर्मा के पास लगभग 01 क्विंटल गॉजा 34,000 रूपयों में बेचना बताये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।