मांझी फिल्म का वह डायलॉग जरूर सुना होगा कि *”जब तक तोड़ेगा नहीं, तब तक छोड़ेगा नही”* ठीक उसी तरह वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव ने भी ठान लिया है की जब तक वार्ड के प्रत्येक सड़क का पक्कीकरण नही कर लेते चैन से नहीं बैठेंगे। उनके इस प्रण के बीच आने वाली सभी बाधाओ से वह सहसा निपटकर वार्ड के कच्चे सड़कों के लिए फंड जुटा पाने में सफल हो रहे है। अपने एक कार्यकाल में जहां सरपंच और पार्षद को यह समझने में बीत जाता है की विकास के लिए फंड की मांग कहां की जाए और कैसे उसे पास करा कार्य को क्रियान्वित किया जाए, लक्ष्मी यादव ने वार्ड के विकास कार्य के लिए फंड जुटा कार्य को सफलता पूर्वक क्रियान्वित करने के लिए मानो कुबेर जी और विश्वकर्मा जी से सीधा संपर्क साध लिया है।
यह उपमा इस लिए दिया जा रहा है क्योंकि स्थानीय चुनाव सर पर होने के बावजूद जहां अधिकतर पार्षद फंड की कमी हा हवाला देते है। लक्ष्मी यादव जी लंबे समय से अधूरे रहे बहुप्रतीक्षित सड़क माध्यमिक शाला देवरीखुर्द/पंचायत भवन से नायक मोहल्ला तक के लिए पुनः 10 लाख की राशि स्वीकृत करा ली है जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम दिन रविवार को रखा गया है। कई विरोधी अपने विरोध के चलते कहते है वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव के कार्यकाल से तो पंचायती राज अच्छा था। आप स्वयं निर्णायक है की जब पंचायती राज में वार्ड के लिए सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध थी तो फिर शासन/प्रशासन को वार्ड के विकास के लिए करोड़ों रुपए के फंड मंजूर करने की आवश्यकता क्यों पड़ी होगी? देखा जाए तो देवरीखुर्द पंचायती राज में हर मामले उपेक्षित था। चाहे वह मुख्य सड़क हो या हाईस्कूल बरखदान जाने वाली सड़क या फिर मिडिल स्कूल की सड़क हो या तो फिर तालाब के किनारे वाली सड़क सभी का निर्माण निगम में सम्मिलित होने के पश्चात ही हो पाया है।
आज जब आप वार्ड में भ्रमण करेंगे तो पाएंगे जहां पंचायती राज में सड़क निर्माण की दर शून्य थी वही वार्ड के लगभग 54 स्थानों पर 80-85% सड़कों का पक्कीकरण किया जा चुका है, जहां पानी की किल्लत के कारण लोग देवरीखुर्द से पलायन को विवश थे आज नए ट्यूबल और पाइपलाइन विस्तार कर हर गली में पानी पहुंचाया जा रहा है। पानी की और जो भी बची-खुची समस्या है उसके लिए भी फंड की मंजूरी मिल गई है। किसी भी नए पार्षद के रूप में इतना विकास कार्य अपने वार्ड के लिए करा पाना अपने आप में एक उपलब्धि है जो की विरोधियों को रास नहीं आ रही है इसलिए निराधार आरोप लगा उनकी स्वच्छ छवि को धूमिल करने का असफल प्रयास किया जा रहा है। विगत 20 वर्षों से पंच रहने और 5 वर्षों से वार्ड के पार्षद के पद पर रहते हुए छवि पर किसी प्रकार दाग नहीं लगा किंतु वर्तमान साल चूंकि चुनावी वर्ष है
इसलिए चुनाव जीतने के लिए झूठे आरोप का सहारा विरोधियों द्वारा लिया जा रहा है। वर्तमान में विरोधी अपनी लकीर बड़ी करने में असमर्थ है इसलिए सामने वाले की लकीर धूमिल करके खुद को बड़ा साबित करने की असफल कोशिश में लगे है किंतु शायद उन्हें पता नही की जनता रूपी बिग बॉस कि आंखे सबकुछ देख भी रही है और समझ भी रही है पार्षद से राजनीतिक विरोधियों के आरोप के बारे में पूछे जाने पर बोला की जो रोड बीते 40 वर्षो में नहीं हो पाया
वह आज पूरा हो रहा है वार्ड के माता बहनों ने जिस काम को पूरा करने को पार्षद बनाया वही कर रहा हूं और जिस काम के लिए विरोधियों को छोड़ा है वो लोग वही कर रहे है क्योंकि विरोधियों के पास कुछ है भी नहीं बोलने को शिवाय पार्षद के बुराई करने के
भूमिपूजन कार्यक्रम में वार्ड के सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे सभी को पार्षद ने रोड निर्माण की बधाई दिए