
लायंस क्लबवसुंधरा ने गांधी जयंती पर किया फलों का वितरण
सेवा सप्ताह के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में फलों का सेव, केलाका वितरण किया सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने की जिसके अंतर्गत गांधी जयंती पर गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प कुच्छ से श्रद्धांजलि दी एवं कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम के सभी साठ(60) लोगों को फलों का वितरण किया गया एवं वृद्ध जनों का सीनियर सिटिजन डे के उपलक्ष में श्रीफल और स्टील के टिफिन देकर सम्मान किया गया इस सेवा कार्य में सचिव अर्चना तिवारी चांदनी सक्सेना मंगला कदम एवं संजना मिश्रा का सहयोग रहा उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी, सलमा बेगम, सचिव अर्चना तिवारी, मंगला कदम ,संजना मिश्रा एवं चांदनी सक्सेना रही।

