
लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा गतिविधि के अंतर्गत सिग्नेचर एक्टिविटी विजन पर कृष्णा नेत्रालय में आई चेक शिविर का आयोजन किया जिसमें डॉ कृष्णू एवं उनकी टीम ने 50 लोगों का आई चेक अप कराया गया इसके साथ ही क्लब में आवश्यकता अनुसार बहनों का भी आई चेक अप हुआ इस सेवा गतिविधि में चांदनी सक्सेना जी का विशेष सहयोग रहा उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी, सचिव अर्चना तिवारी ,सलमा बेगम , मंगला कदम ,उषा मुद्लियार, मंजू तिवारी ,प्रिया शर्मा कार्यक्रम के पश्चात सचिव अर्चना तिवारी के द्वारा डॉक्टर कृष्णा को क्लब की ओर से अध्यक्ष के साथ मिलकर पुरस्कार स्वरूप आभार व्यक्त किया

