
छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर
क्षेत्रीय मुख्यालय तिफरा में बैठक आयोजित
जिला उद्योग संघ एवं पाॅवर कपंनी के अधिकारियों की बैठक संपन्न
बिलासपुर 8 अक्टूबर 2024 – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र के तिफरा स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में जिला उद्योग संघ एवं बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें उद्योगपतियों द्वारा विद्युत संबंधी समस्याओं से मुख्य अभियंता श्री ए.के. अम्बस्ट को अवगत कराया गया।
जिला उद्योग संघ के प्रतिनिधियों द्वारा नवपदस्थ मुख्य अभियंता श्री अम्बस्ट का स्वागत किया गया तथा सिरगिट्टी औद्योगिक प्रक्षेत्र, सिलपहरी एवं तिफरा औद्योगिक प्रक्षेत्र में होने वाली विद्युत संबंधी समस्याओं जैसे ट्रिपिंग, वोल्टेज, तथा बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित होने की जानकारी दी गई। जिस पर मुख्य अभियंता द्वारा आश्वस्त किया गया कि अतिशीघ्र्र ही विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा। साथ ही बैठक में उपस्थित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने को कहा ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदाय की जा सके। बैठक में छ.ग.लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री हरीश केडिया, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री अनिल सलूजा एवं अन्य सदस्य गण सम्मिलित थे, विद्युत कंपनी की ओर से अति.मुख्य अभियंता श्री डी.के.भोजक, अधीक्षण अभियंताद्वय श्री सुरेश जांगडे़, श्री पी.आर.साहू व कार्यपालन अभियंता श्री पी.व्ही.एस.राजकुमार एवं श्री मिलिंद पाण्डेय भी उपस्थित रहे।

