बरसों से चली आ रही परंपरा,पुलिस ग्राउंड में होगा आयोजन*

बिलासपुर- बरसों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस बार भी नगर निगम द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा विजयादशमी पर्व। इस बार नगर निगम द्वारा 60 फीट का रावण तैयार किया जा रहा है,जिसका दहन परंपरा अनुसार मुख्य अतिथि नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस ग्राउंड में किया जाएगा। ग्राउंड में ही निगम द्वारा रावण तैयार किया जा रहा है।

नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा बरसों से पुलिस ग्राउंड में सार्वजनिक दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है,जिसमें शहर और जिला ही नहीं बल्कि अंचल भर से लोग शामिल होते है। रावण दहन और आतिशबाजी को देखने दूर दराज से लोग पहुंचते है। विजयादशमी पर्व के अवसर पर इस बार भी नगर निगम द्वारा खास तैयारी की जा रही है। आयोजन को लेकर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्देश पर अधिकारियों और कर्मचारियों को दायित्व सौंपा जा चुका है। शाम 6 बजे अतिथियों का आगमन होगा,उसके बाद उद्बोधन और भव्य आतिशबाजी की जाएगी,शाम 7 बजे रावण दहन किया जाएगा।

*भव्य आतिशबाज़ी*
हर बार की तरह इस बार भी विजयादशमी पर्व के अवसर आयोजित कार्यक्रम मे नगर निगम द्वारा भव्य आतिशबाजी किया जाएगा,दहन के पूर्व लगभग 30 मिनट तक आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया है।
**तिलक नगर राम मंदिर से निकलेगी झांकी*
*
परपंरा अनुसार दोपहर तीन बजे तिलक नगर स्थित श्री राम मंदिर से श्री राम जानकी और लक्ष्मण की झांकी निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्ग से पुलिस ग्राउंड तक पहुंचेगी।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *