एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 35th वेस्ट ज़ोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 दिनांक 04 से 06 अक्टूबर 2024 तक नागपुर (महाराष्ट्र) मे आयोजित किया गया । इस प्रतियोगिता मे गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गोवा, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ आदि 6 राज्य के खिलाड़ी भाग ले रहे है । इस प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन करे 34 पदक प्राप्त किया एवं प्रतियोगिता मे चौथे नंबर पर रहा ।

*गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों मे –* कु॰ मानस्वी भगत (U-18 गर्ल्स) लॉन्ग जंप, कु॰ चाँद भारद्वाज (U-18 गर्ल्स) 100 मीटर रेस, सिया सिंह (U-20 गर्ल्स) 400 मीटर दौड़, कु॰ सांधनी साहू (U-18 गर्ल्स) शॉटपुट, अमित कुमार चावडा (U-20 बॉयस) 100 मीटर रेस, मोहित सिंह (U-16 बॉयस) जैवलिन थ्रो, राजेश इस्ताम (U-14 बॉयस) किड्स जैवलिन थ्रो

*सिल्वर मेडल प्राप्त करने वालों मे –* कुमारी तानिया केवट (U-18 गर्ल्स) 400 मी रेस, कुमारी दामिनी (U-20 गर्ल्स) लॉन्ग जंप, आशुतोष तिवारी (अंडर 20 बॉयज) 1500 मी रेस, नमेश कुमार चंदेल (अंडर 20 बॉयज) 400 मी रेस, टी॰ होमेश्वर राव (अंडर 18 बॉयज) 100 मी रेस, कु॰ जानवी निषाद (U-20 गर्ल्स) जैवलिन थ्रो, कु॰ सुशीला (अंडर 14 गर्ल्स) 600 मी रेस, अमित कुमार चावडा अंदर (अंडर 20 बॉयज) 200 मी रेस, कु॰ नंदिनी साहू (अंडर 18 गर्ल्स) 200 मी रेस, यश कुमार (अंडर 18 बॉयज) 5000 मी. रेस वॉक, कु॰ देविका यादव (अंडर 18 गर्ल्स) 3000 मीटर रेस वॉक, भूपेश मांडवी अंडर (अंडर 20 बॉयज) 800 मी. रेस, कु॰ सपना मेश्राम (U-20 गर्ल्स) 400 मी हर्डल्स ।

*ब्रांज़ मेडल प्राप्त करने वालों मे –* कु॰ नीता सलामे (U-20 गर्ल्स) 5000 मी॰ रेस, कु॰ चंद्रमा नेताम (U-20 गर्ल्स) 100 मी हर्डल्स, कु॰ दार्शनिक (U-18 गर्ल्स) 100 मी हर्डल्स, कु॰ अश्विन (U-16 गर्ल्स) पेंटाथलन, कु॰ इशा रानी (U-18 गर्ल्स) 1000 मी॰ रेस, कु॰ रेणुका (U-20 गर्ल्स) डिस्कस थ्रो, तेजस गोड (U-16 बॉयज) लॉन्ग जंप, राहुल (अंडर 20 बॉयज) 400 मी॰ रेस, शुभम कुमार साहू (अंडर 20 बॉयज) 10000 मी॰ रेस, राम चरण (अंडर 18 बॉयज) डिस्कस थ्रो, हर्ष निषाद (अंडर 18 बॉयज) 1000 मी॰ रेस, रेमंन साहू (अंडर 20 बॉयज) 3000 मी॰ स्टेपलचेज, अनंतराम (अंडर 18 बॉयज) लॉन्ग जंप ।

इस प्रतियोगिता मे सबसे ज्यादा पदक बिलासपुर जिला से 9, बालोद से 6, दंतेवाड़ा से 3, दुर्ग से 3, रायपुर से 2, जयपुर से 2, महासमुंद से 2, सूरजपुर से 1, धमतरी से 1, राजनांदगांव से 1, बलौदा बाजार से 1 एवं सरगुजा से 1 ॰ इस प्रकार कुल 34 मे 07 गोल्ड, 14 सिल्वर एवं 13 ब्रांज़ मेडल छत्तीसगढ़ के एथलीटों के नाम रहा ।

उपरोक्त प्रतियोगिता मे प्रशिक्षक एवं प्रबंधक के रूप मे बिलासपुर एथलेटिक्स अकैडमी के द्रोणाचार्य अवार्डी कोच श्री जे. एस. भाटिया जी, सुदर्शन कुमार सिंह, कामता प्रसाद यादव, सुनीति निषाद, दामिनी सिंह, संदीप कुमार, कु॰ आंचल भगत आदि के अतिरिक्त 12 अभिभावक भी उपस्थित हुए ।

इस प्रतियोगिता के मेडलिस्ट खिलाड़ियों को माननीय मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष ओलिम्पिक संघ श्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा, श्री अमर अग्रवाल बिलासपुर विधायक, श्री सुशांत शुक्ला बेलतरा विधायक, विक्रम सिसोदिया महासचिव छ.ग॰ ओलिम्पिक संघ, श्री रजनीश सिंह, सचिव श्री हिमशिखर गुप्ता , संचालक श्रीमती तनुजा सलाम, आई. जी. डॉ॰ संजीव शुक्ला, कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधिक्षक रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ श्री जी एस बाम्बरा, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष डॉ. जी एस पटनायक, जसविन्दर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्डी), सुरेश क्रिस्टोफर, पी जी कृष्णनन, सुशील मिश्रा, ए. एक्का, विजय केसरवानी, जगपाल सिंह धैलीवाल, पपिंदर सिंह, रणवीजय प्रताप सिंह, विवेक शुक्ला, सतीश वैहरे, संजू डे, देवेंद्र राठौर, बलवीर सिंह, रविशंकर धनगर, अनिल खोपरागड़े, रविद्र पटनायक, राजेश्वर राम भगत, हितेश यादव, आदित्य सिंह, प्रभा जैन, राजेश सिंह, आलोक गुप्ता, चारुलता गजपाल, गोपाल यादव, गुरमीत सिंह अठवाल, दिनेश तांडी, डॉ॰ मेजर सिंह, अनिरुद्ध, सुभम सिंह, एल जंघेल, अक्षय कुमार सोनी, एस.के. बघेल, एस.एल. यादव, एस.के. यादव, ऋषिदेव सिंह, वसीम, सुरेश कुमार, सुनीति निषाद, हरीस निशाद, के॰ श्रीनु, अभिषेक सिंह, सुनील कुमार, विनोद नायर, नागेंद्र सिंह, दीपक पटेल, श्रीकांत पाड़ी, नरेश कुमार, बालमती, कामता प्रसाद यादव, संदीप कुमार, सचिन मसीह, दीपक साहू एवं विक्रम साहू आदि ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दी ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed