

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य योजना को लेकर बिलासपुर सिरगिट्टी विद्युत वितरण कंपनी में संभाग स्तरीय मीटिंग आयोजित की गई।
मीटिंग के बाद अधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत कर पीएम सूर्य योजना की महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की। विलासपुर तिफरा स्थित विद्युत वितरण कंपनी में चीफ इंजीनियर ए के अंगत, सुरेश जांगड़े सहित अन्य अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने सौर रूफटॉप क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाने और आवासीय घरों को अपनी बिजली पैदा करने के लिए सशक्त बनाने के लिए पीएम सूर्य घर एवं मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी है।इसे वित्त वर्ष 2026-27 तक लागू किया जाना है।इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर एक राष्ट्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन एजेंसी और राज्य स्तर पर राज्य कार्यान्वयन एजेंसियों द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा।वितरण उपयोगिता राज्य,,संघ राज्य क्षेत्र स्तर पर राज्य कार्यान्वयन एजेंसियां होंगी। योजना के तहत डिस्कॉम को अपने-अपने क्षेत्रों में रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिए नेट मीटर की उपलब्धता, समय पर निरीक्षण और प्रतिष्ठानों को चालू करना, विक्रेता पंजीकरण जैसी सुविधाजनक उपाय करने की आवश्यकता होगी।विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना में 2 किलोवाट क्षमता तक की प्रणालियों के लिए सौर इकाई लागत का 60 प्रतिशत और 2 से 3 किलोवाट क्षमता के बीच की प्रणालियों के लिए अतिरिक्त प्रणाली लागत का 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाती है।सब्सिडी की सीमा 3 किलोवाट क्षमता तक सीमित रखी गई है।वहीं वर्तमान बेंचमार्क मूल्यों पर, इसका अर्थ होगा 1 किलोवाट प्रणाली के लिए 30,000 रुपये, 2 किलोवाट प्रणाली के लिए 60,000 रुपये तथा 3 किलोवाट या उससे अधिक प्रणाली के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी का प्रावधान रखा गया है।विद्युत वितरण केंद्र के अधिकारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि सबसे पहले इच्छुक उपभोक्ता को राष्ट्रीय पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। यह राज्य और बिजली वितरण कंपनी का चयन करके किया जाना है। राष्ट्रीय पोर्टल उपयुक्त सिस्टम आकार, लाभ कैलकुलेटर, विक्रेता रेटिंग आदि जैसी प्रासंगिक जानकारी प्रदान करके परिवारों की सहायता करेगा। उपभोक्ता विक्रेता और रूफ टॉप सोलर यूनिट का ब्रांड चुन सकते हैं जिसे ग्राहक स्थापित करना चाहते हैं। पीएम सूर्य घर एवं मुफ़्त बिजली योजना, भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत घरों को मुफ़्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी वर्ष की थी।इस योजना के तहत, घरों को बिजली कनेक्शन लगाने और छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी।फिलहाल इस योजना से जुड़ी ज़्यादा जानकारी के लिए पीएम सूर्य योजना के वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है।



