बिलासपुर के यातायात विभाग प्रतिदिन अपनी वसूली के टारगेट को पूरा करने सुबह से शाम तक पूरी मेहनत करते है हम ऐसा यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि इसका उदाहरण सोमवार को तिफरा क्षेत्र में देखने को मिला। जब नागपुर से आ रहे एक ड्राइवर ने वसूली के खिलाफ चक्का जाम कर दिया दरअसल ड्राइवर यातायात विभाग के जवानों के वसूली से इतना त्रस्त था कि उसने थक हारकर बिलासपुर रायपुर मुख्य मार्ग तिफरा सब्जी मंडी मोड़ के पास अपनी ट्रक अड़ाकर पूरे मार्ग को जाम कर दिया तकरीबन 2 घंटे तक यह मार्ग जाम रहा इस बीच यातायात विभाग और पुलिस के जवान वहां पहुंच गए और उन्होंने ट्रक ड्राइवर को समझाइया लेकिन ट्रक ड्राइवर वसूली से इतना ट्रस्ट हो चुका था कि वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था

अंततः जब पुलिस के आला अधिकारियों ने ट्रक ड्राइवर को समझाइया उसके बाद वह मान गया और उसने अपने ट्रक को सड़क से हटाया दरअसल ट्रक ड्राइवर का कहना था कि जब वह बिलासपुर सीमा में प्रवेश करना चाहता था तो चकरभाटा के पास यातायात विभाग ने शहर के अंदर वहां के प्रवेश के लिए उस राशि की मांग की उसने राशि दे दी तो उसे ट्रक अंदर लाने दिया गया इसके बाद जब वह और आगे बढ़ा तो फिर अन्य जवानों ने भी उसे रोक लिया और राशि की मांग की उसने फिर राशि दे दी लेकिन जब तीसरी बार उस राशि मांगी गई तो उसका आक्रोश बढ़ गया और उसने इस तरह के घटना को अंजाम दे दिया लेकिन इसमें उसे ट्रक ड्राइवर की भी गलती नहीं है

क्योंकि उसने वसूली से त्रस्त होकर चक्का जाम किया था तो वहीं आसपास के रहे वासियों ने भी ट्रक ड्राइवर के इस साहस को आगे बढ़ते हुए जवानों के खिलाफ जमकर आक्रोश जाहिर किया यह तो एक व्यक्ति ने साहस दिखाया है प्रतिदिन हर ट्रक ड्राइवर को इसी तरह से मुसीबतें झेलनी पड़ती है लेकिन यातायात विभाग के जवान है की वसूली में कोई कोताही नहीं बरतते जाहिर तौर पर इस तरह से अगर और आक्रोश दिखाई देता है तो निश्चित तौर पर वसूली पर लगाम लगाई जा सकती है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *