स्वामी विवेकानंद नगर तोरवा परिक्षेत्र में माता का जगराता कार्यक्रम का हुआ आयोजन जिसमे कांग्रेस विधायक ने भी गया माता का भजन,भक्तों में उत्साह

नवरात्रि के यह 9 दिन माता के भक्ति उनकी आराधना में लीन रहकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं मान्यता के अनुसार यह 9 दिन माता स्वयं धरती पर प्रकट होकर भक्तों को आशीर्वाद प्राप्त करती है यही वजह है कि भक्त उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने इन नौ दिनों तक उनकी पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ आराधना करते हैं तो इन नौ दिनों में विभिन्न स्थानों पर माता का जगराता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है जहां बड़ी संख्या में भक्त शामिल होकर माता के भक्तिमय गीतों से जुड़कर उनकी स्तुति भी करते हैं इसी कड़ी में तोरवा परिक्षेत्र के वार्ड नं 41 में बोल बम चौक तोरवा में माता का जगराता का आयोजन किया गया इस मौके पर माता के जस गीत के साथ देवी भक्ति की आराधना में पूरा क्षेत्र गूंज उठा जगराता कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ विधायक भी शिरकत करने पहुंचे जहां उन्होंने माता की भक्ति से खुद को रोक नहीं पाए और खुद भी माता की भजन गाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । खासतौर पर मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने माता की भक्ति में गीतों की प्रस्तुति देकर यहां उपस्थित लोगों के बीच समा बांध दिया। देर रात तक चले इस जगराता कार्यक्रम में मोहल्ले वासी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और माता की आराधना कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की विगत कई वर्षों से इसी तरह से माता की जगराता कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिवर्ष नवरात्रि की खुशियों को मोहल्लेवासी एक दूसरे के साथ बताते हैं। जिसमे मुख्य रूप से शामिल रहे।
माता का जगराता आयोजन कर्ता =
मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, योग आयोग अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर, व्यापारी संघ के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकबाल हक, तजम्मुल हक (पूर्व पार्षद ), महामंत्री मजदूर संघ अशोक सूर्यवंशी, नरेन्द्र मोटवानी, पत्रकार राकेश खरे, राजू सूर्यवंशी, प्रकाश निर्मलकर ,मीनू सूर्यवंशी ,जागेश्वर रजक , सतीश खरे, बसंत खरे, सनी खरे ,परमेश्वर रजक, दिनेश सूर्यवंशी, महेंद्र मनहर ,विनोद निर्मलकर, शिव यादव ,सरजू यादव ,अमर गोसाई ,अवि यादव सुमित सूर्यवंशी गोविंद सूर्यवंशी, प्रीतम सूर्यवंशी, निक्की प्रजापति, जॉनी ,सुरेंद्र गुप्ता, योगेश रजक, दीपक भोई, सतीश सूर्यवंशी, सुनिल प्रजापति,

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *