
दशहरे पर गायत्री परिवार एवं युवा शाखा दिया डिवाइन ग्रुप ने निकाली नशा मुक्ति रैली
बिलासपुर–अखिल विश्व गायत्री परिवार संगठन बिलासपुर एवं युवा शाखा गायत्री मिशन डिवाइन ग्रुप दिया बिलासपुर मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा 12 अक्टूबर को दशहरे के अवसर पर लोगों को नशा मुक्ति का संदेश देने डिवाइन ग्रुप के युवा भाई एवं गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने गायत्री मंदिर विनोबा नगर से सीएमडी चौक तक विभिन्न पोस्टर बैनर एवं झांकी बनाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया । दिया छत्तीसगढ़ प्रांत सदस्य सौरभ पाटनवार ने बताया कि नशा रूपी राक्षस को समाज से समाप्त करने और राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन पर यह अभियान चलाया गया इस अवसर पर जिला समन्वयक बिलासपुर नंदिनी पटनवार ने कहा कि समाज और राष्ट्र की उन्नति में नशा एक बहुत बड़ी बाधा है खासकर युवा वर्ग सबसे ज्यादा इसकी चपेट में है और युवा वर्ग को सही दिशा प्रदान करना जिसके लिए ऐसे जन जागरूकता कार्यक्रम करना नितांत आवश्यक है । जिला संयोजक आशुतोष यादव के द्वारा एवम् अक्षय पाटनवार तथा छोटी सी बच्ची आद्या यादव ने भी नाटक के जरिए सुंदर तरीके से नशे से होने वाली हानि के विषय में बताया। नशा मुक्ति रैली में मुख्य रूप से मुख्य ट्रस्टी हेमराज वैश्य, बृजेश साहू गीतांजली कंस्ट्रक्शन के प्रमुख समाजसेवी, जिला समन्वयक नंदिनी पाटनवार , युवा शाखा दिया जिला संयोजक आशुतोष यादव, सहसंयोजक आदित्य पाटनवार,उप जोन बिलासपुर से रामकुमार श्रीवास, रामगोपाल कश्यप, योगेश साहू, द्वारिका प्रसाद पटेल, सौरभ पाटनवार, दिनेश साहू, अक्षय पाटनवार, पूरन साहू, बाबुल विश्वकर्मा, वैभव यादव, उमेश वर्मा जी, आदि प्रमुख रूप से इस नशा मुक्ति रैली में शामिल रहे।

