
लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा सप्ताह के समापन पर किया समाजसेवी संस्थाओं का सम्मान
मां दुर्गा पर्व पर लायंस क्लब वसुंधरा ने दुर्गा पंडाल पर देवी मां की भक्ति ,पूजा ,अर्चना ,प्रसाद वितरण सजावट ,देखरेख एवं श्रद्धालुओं की उचित व्यवस्था और उनके बीच में संस्कार पाठशाला करने वाले आचार्य और कार्यकर्ताओं का करबला रोड गीतांजलि नगर में दुर्गा पंडाल में जाकर शाल श्रीफल से उनका (11)सम्मान किया।यह सम्मान अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ,सचिव अर्चना तिवारी ,और कोषाध्यक्ष सुधा परिहार जी के सहयोग से किया गया साथ में उपस्थिति रही हंसा सेलरका लायंस क्लब वसुंधरा की कोशिश सनातन धर्म की रक्षा एवं अपनी संस्कृति और सभ्यता को सबके बीच में एक उदाहरण पेश करना था क्योंकि लायंस क्लब इंटरनेशनल संस्था एक समाजसेवी संस्था है और लायंस क्लब वसुंधरा का उद्देश्य ऐसे समाजसेवी लोगों का सम्मान करना था जो की हमारी सभ्यता संस्कृति और सनातन धर्म की रक्षा करते हैं सम्मान की श्रेणी में आचार्य नवीन कृष्ण शर्मा जिन्होंने दुर्गा पंडाल में पूजा अर्चना के साथ-साथ सभी को सनातन धर्म की शिक्षा दी ।
पंडित मुकेश मिश्रा ,पंडित कौस्तुभ त्रिपाठी ,पवन मानिकपुरी, रौनक जायसवाल, चिराग चौधरी, राजेश गोयल, पंडित पंकज तिवारी, नितिन अग्रवाल, गौरव श्रीवास, आशु राठौर। लायंस क्लब वसुंधरा परिवार रश्मि लता मिश्रा,सलमा बेगम ,चांदनी सक्सेना ,संजना मिश्रा ,सुजाता मिश्रा , विनीता मिश्रा , मंगला कदम , रत्ना खरे, मंजू मिश्रा ,उषा मुद्लियार ,शोभा चाहिल, अंबुज पांडे,गायत्री कश्यप,मंजुला शिंदे,अणिमा मिश्रा, प्रिया शर्मा, वायला सिंह, ने सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
