सक्षम के प्रणव प्रकोष्ठ प्रमुख डी विनीता राव जी के अध्यक्षता में सक्षम के कार्यकर्ता श्रीमती कामिनी चंद्रा की नातिन पंछी के चौथा जन्मदिन नूतन चौक स्थित सत्य साईं हेल्प वे मुख बधिर कन्या शाला में आज दिनांक 17 अक्टूबर 2024शाम 3:30 बजे से 5:00 बजे तक केक काटकर हर्षोल्लास के साथ बच्चों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों की मां अलीशा चंद्रा एवं पंछी द्वारा सभी बच्चों को गिफ्ट दिया गया एवं केक और मिठाई बांटी गई ।इस अवसर पर श्रीमती शेफाली घोष की पोती शिवांगी द्वारा भी सभी बच्चों को गिफ्ट दिया गया
एवं कोजागिरी लक्ष्मी पूजा का प्रसाद भी सभी लोगों को बांटा गया । सभी बच्चे बहुत खुश हुए एवं कुछ बच्चे हम लोगों के साथ गरबा डांस किया। इस अवसर पर सक्षम के संस्था की ओर से सक्षम की उपाध्यक्ष श्री मदन मोहन गुल्ला, सचिव श्री निर्मल कुमार घोष, सहसचिव श्रीमती रेखा गुल्ला,
महिला प्रमुख श्रीमती शेफाली घोष, कामिनी चंद्रा, डी विनीता राव, श्रीमती दीपिका मिश्रा, शालिनी विशाल, शांति यादव, सुनीता गुप्ता, रेखा ध्रुव, सावित्री केसरवानी, आदि शिक्षिका उपस्थिति रही कुल 57 मूकबधिर बच्चे उपस्थित रहे। मुक्ति बच्चों द्वारा बनाए गए कुछ गिफ्ट आइटम भी सक्षम के सदस्यों ने खरीद कर उसका उद्घाटन भी किया।