

लंबित भुगतान को लेकर बिलासपुर नगर निगम में कार्यरत पंप ऑपरेटर को पिछले 6 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।
वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण उनकी आर्थिक हालात दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। जिससे पंप ऑपरेटर का घर परिवार भी प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली भी सामने है। जिसे लेकर कर्मचारी चिंतित है। बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर अवनीश शरण को ज्ञापन सौंप कर मांग किया गया है कि इनके लंबित वेतन का भुगतान त्योहार से पहले कर दिया जाए। ताकि वे भी अपने परिवार के साथ दिवाली का त्यौहार मना सके। पंप ऑपरेटर ने ठेकेदारों की मनमानी की वजह से वेतन समय पर नहीं मिलने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि 24 अक्टूबर तक वेतन का भुगतान नगर निगम द्वारा नहीं किया जाता है। तो उन्हें मजबूरन 25 अक्टूबर को पेयजल प्रदाय बाधित करना पड़ेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एवं जवाबदारी संबंधित विभाग की होगी।


