24 वीं राज्‍य स्‍तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता कोरबा में 21 अक्‍टूबर से 24 अक्‍टूबर 2024 तक आयोजन किया गया था जिसमें बिलासपुर संभाग ने अन्‍डर 19 क्रिकेट बालक- बालिका में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्ग में विजेता होने का गौरव प्राप्‍त किया। बिलासपुर संभाग ने बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में बस्‍तर को 55 रन से हराया इस मैच में आशुतोष सिंह शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए 47 रन बनाये एवं 2 विकेट प्राप्‍त किया। दिनांक 23.10.2024 को खेले गये प्रथम मैच में बिलासपुर संभाग ने रायपुर संभाग को 66 रन से पराजित किया। बिलासपुर ने 146 रन बनाये तथा रायपुर संभाग को सिर्फ 80 रन बनाने दिया

इस मैच में गतिक राव ने जबरदस्‍त बल्‍लेबाजी करते हुए 71 रन बनाये तथा आदित्‍य श्रीवास्‍तव शानदार आलराउन्‍उर प्रदर्शन करते हुए 21 रन एवं 3 विकेट लेने में सफलता प्राप्‍त की फिर द्वितीय मैच में बिलासपुर एवं दुर्ग संभाग के मैच में बिलासपुर ने दुर्ग को 106 रन पर रोककर 6.3 ओव्‍हर में ताबडतोड बल्‍लेबाजी करते हुए लक्ष्‍य को प्राप्‍त किया आदित्‍य श्रीवास्‍तव ने जबरदस्‍त बल्‍लेबाजी करते हुए 21 गेंद में नाबाद रहते हुए 64 रन बनाये जिसमें 12 चौका एवं 2 छक्‍का शामिल था एवं 2 विकेट प्राप्‍त किया गतिक राव ने 30 रन नाबाद बनाये। बालिका क्रिकेट में बिलासपुर संभाग ने अपने चारों मैच जीतकर विजेता रही बिलासपुर की ओर से चान्‍द चेलक ने प्रतियोगिता में सर्वाधिक स्‍कोर बनाया

जिसमें 1 शतक 106 रन नाबाद 1 अर्धशतक 71 रन नाबाद एवं 40 तथा 28 रन का योगदान दिया तानिया बेरिया ने भी प्रतियोगिता में सर्वाधिक 10 विकेट लिए एवं 52 रन 1 पारी में बनाया। ज्ञात हो कि उपरोक्‍त प्रदर्शन के आधार पर छत्‍तीसगढ राज्‍य के अन्‍डर 19 वर्ग की टीम बनेगी जो कि राष्‍ट्रीय स्‍तर क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी। बिलासपुर संभाग के विजेता होने पर संयुक्‍त संचालक श्री आर. पी. आदित्‍य, सहायक संचालक श्री जी डी गर्ग, डॉ सुरेश शुक्ला, विशाल दुबे, अमरोक सिंह, नीरावती मिंज, देवेन्‍द्र महतो ने अपनी प्रसन्‍नता जाहिर किया तथा खिलाडियों को बधाई दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *