छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 24 अक्टूबर से अंडर 14 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो 50 ओवर का वनडे मैच रेड ड्यूज बॉल से खेला जायेगा।जिसमें बिलासपुर द्वारा अंडर 14 की टीम घोषित किया गया इस प्रकार है:- अन्शित शर्मा (तखतपुर) सिद्धार्थ शर्मा (पेंड्रा), मोहम्मद नुमान , देवांश यादव, अनंत प्रताप सिंह (c), सिद्धांत शुक्ला, चिन्मय आनंद साहू, पृथ्वी राज साहू, अक्षज बाजपाई, मोहम्मद जैद अनवर, अलंकृत साहू, फजल अमीन खान, शाश्वत नायर, हर्षित नोटानी, अनय प्रताप राजपुत, मयंक मिश्रा (कोटा), विहान सिंह कंवर (पेंड्रा), और आदर्श सिंह का चयन किया गया।बता दे की बिलासपुर द्वारा 6 अक्टूबर को अंडर 14 का ट्रायल लिया गया जिसमें 162 बच्चो ने ट्रायल दिया।जिसके पश्चात संभावित खिलाड़ियों का चयन कैंप के लिए किया गया। जिसमें 15 दिन कैंप लगाया गया और 6 सलेक्शन मैच खेला गया, जिसके बाद ही बिलासपुर की अंडर 14 प्लेट टीम घोषित किया गया।छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अयोजिय अंडर 14 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच 24 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है जो की छत्तीसगढ़ के राजनंदगाव, कांकेर, भिलाई और कवर्धा में आयोजित किया जाएगा, अंडर 14 में 4 ग्रुप बनाया गया है ग्रुप ए, बी, सी और डी । बिलासपुर की टीम ग्रुप बी में है बिलासपुर के अलावा रायगढ़, कोरबा और कांकेर टीम शमिल है ।
अंडर 14 मैच नॉक आउट नियम से खेला जाएगा।बिलासपुर अपना मैच 25 अक्टूबर को रायगढ़
के मध्य खेलने उतरेगी।बिलासपुर की टीम कल 24 अक्टूबर को बिलासपुर स्टेशन से राजनांदगांव के लिए रवाना होगी।यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *