
जुआ तारबाहर बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर जुआरियों पर प्रहार करते हुए एसीसीयू और तार बाहर पुलिस ने 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
जुआरियों से ताश पत्ती और 3 लाख 45 हजार रुपये नगद जप्त भी किया गया है।एसीसीयू और तारबाहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना तारबाहर के क्रांति नगर स्थित एक मकान में बड़ा जुआ चल रहा है।जहां जुआरी ताश पत्ती पर जीत हार का दांव खेला रहे है।तत्काल पुलिस ने दल बल के साथ मकान में दबिश देकर देव प्रसाद कौशिक,,कैलाश घोरे,, कपिल चंदवानी,,आशु कौशिक,,पारस पुरुषवानी,,रोशन चंदवानी,,शुभम गोत्रे,, राजेश गुप्ता,,रितेश बंजारा,,सुखदेव भार्गव,,रामेश्वर गुप्ता,,रवि गोयल,,नितिन तिवारी,,देवांश मूर्ति,,आयुष अग्रवाल,, सुमित महाजन और मुकेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
