राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने बैकुंठ चतुर्दशी के दिन देव दिवाली मनाई
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की अध्यक्ष अर्चना तिवारी ने ब्राह्मण समाज की सभी बहनों को साथ लेकर कंपनी गार्डन विवेकानंद उद्यान में बरगद, पीपल के वृक्षों की पूजा अर्चना करने के पश्चात दीप उत्सव मनाया एवं बैकुंठ चतुर्दशी को देव दिवाली के रूप में सभी समाज की बहनों के साथ में हर्ष उल्लास के साथ में मनाया गया उपस्थित बहनों में जिला सचिव शशि प्रभा पांडे ,प्रदेश प्रभारी संगीता शर्मा, लता दुबे ,अर्चना शुक्ला, माया बाजपेई ,निधि तिवारी, रही सभी को अध्यक्ष की ओर से कार्तिक मास और बैकुंठ चतुर्दशी के उपलक्ष में उपहार दिए गए एवं कोषाध्यक्ष संजना मिश्रा जी की ओर से सभी के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी सभी बहनों ने गीत संगीत के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया और समाज एवं प्रकृति को यह संदेश दिया कि हमें अपनी सभ्यता संस्कृति के साथ-साथ जीवन रक्षक वृक्ष जो कि हमारे शास्त्रों में पूजनीय है उनकी देख रेख करने के साथ-साथ उन्हें अपने धर्म के अनुसार पूजा भीजाता है
संभाग प्रभारी मीनू दुबे ,राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे,शशि तिवारी, नंदिनी तिवारी, शारदा तिवारी, रश्मि शुक्ला,साधना दुबे, पूर्णिमा मिश्रा, स्मृति मिश्रा, गीतू तिवारी, शोभा त्रिपाठी, पुष्पा शुक्ला, दिव्या चतुर्वेदी ,सुभधा पांडे, सुलेखा शर्मा ,कृष्णा दुबे सभी ने समाज की ओर से कार्तिक मास एवं वैकुंठ चतुर्दशी की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी