छत्तीसगढ़ मैं बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन बिल्कुल नाकाम साबित हो रही है तो वही दिनदहाड़े हो रही उठाई गिरी कहीं ना कहीं अपराधिक तत्वों के हौसले को भी बुलंद कर रही है। अपराधी जिस तरह से अपराध को अंजाम दे रहे हैं इससे तो यही लगता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है इसी कड़ी में गुरुवार की शाम बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार उठाई गिरी की घटना सामने आई है जहां एक व्यक्ति बैंक से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये निकालकर बाजार में खरीदी के लिए पहुंचा था कि तभी सदर बाजार के पास अज्ञात लुटेरों ने व्यक्ति के हाथों से रकम छीनते हुए भाग निकले ।
उठाई गिरी की घटना के बाद बाजार में हड़कंप बच गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरू किए। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि दो बाइक सवार व्यक्ति के हाथ से थैला छीनकर भाग रहे हैं इसके बाद पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू की।
वही घटना स्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। शाम के वक्त बाजार में भीड़ होती है लेकिन उसके बाद भी अपराधिक तत्वों के लोगों ने इस उठाई गिरी को अंजाम देकर वहां से भागने में कामयाब हुए हैं वह पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती भी है अब देखना है कि पुलिस इस मामले को कैसे सुलझाती है