
सांई माउली बिलासपुर के दिलीप पात्रीकर के चित्र शिरडी की सम्पत्ति में शामिल हुए
सांई भक्त दिलीप पात्रीकर, उनकी पुत्री कौस्तुभी पात्रीकर पालेकर एवं सहयोगी सुश्री ऊषा त्रिवेदी ने सांई नाथ की पुण्यतिथि के सौ वर्ष पूर्ण होने पर 2018 में सांई नाथ की जीवनी पर चित्र बनाने और उनकी विभिन्न में प्रदर्शनी लगाने का संकल्प लिया और करीब डेढ़ से दो साल के अथक परिश्रम से 60 चित्र ग्लास फाइबर से तैयार किये। करीब 10- 12 शहरों में प्रदर्शनी लगाने के बाद अतिंम प्रदर्शनी बिलासपुर में लगाई गई और उसके बाद पात्रीकर जी ने 17 लाख से अधिक राशि के चित्रों को सांई संस्थान शिरडी को भेंट कर दिया। इस विचार से कि वहाँ लाखों सांई भक्त इनके दर्शन का लाभ ले सकेंगे। दिनांक 26.10.2023 को प्रधानमंत्री मोदी जी ने शिरडी मंदिर में जिस नवनिर्मित दर्शन क्यू काम्प्लेक्स का उद्घाटन किया था वहाँ इन चित्रों को लगाया गया है। दिनांक 13.11.2024 को श्री सांईबाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी द्वारा पावती के रूप में लिखित धन्यवाद पत्र बिलासपुर में प्राप्त होने पर गुरुवार की आरती में उपस्थित भक्तों द्वारा श्री दिलीप पात्रीकर जी व सुश्री ऊषा त्रिवेदी का सांई नाथ के सम्मुख शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया। सांई माऊली के भक्तों और बिलासपुर के लिए गौरव की बात है कि यह प्रदर्शनी श्री साईनाथ के सानिध्य में हम सब के श्रद्धा पुष्प के रूप में निरंतर बनी रहेगी। साईनाथ के चरणों में शत् शत् नमन्।

