बड़ी खबर –
जगदलपुर – भूतपूर्व छात्र सम्मेलन में शामिल हुए और संबोधित किए – पूर्व छात्रनेता- बिहारी सिंह टोडर
पी. जी. कालेज धरमपुरा जगदलपुर, भूतपूर्व छात्रावासी छात्रों की छात्र मिलन समारोह चित्रकोट रिजॉर्ट में दिनांक 23 -9 – 2024 को आयोजित किया गया जिसमे कांग्रेस नेता बिहारी सिंह टोडर शामिल हुए कार्यक्रम में पूर्व मंत्री महेश गागडा जी, कोंटा के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम जी,रामासोढ़ी जी सहित दर्जनों अधिकारी गण, पुलिस विभाग के अधिकारी गण, कई टी.आई. , हवलदार,आरक्षक गण,शिक्षा विभाग के सैकड़ो की संख्या में शिक्षक गण, जिला शिक्षा अधिकारी, बी.ओ.,प्रिंसिपल ,लेक्चर सहायक शिक्षक, क्लर्क, व्यवसायी गण, एस .डी.ओ. वकील,अन्य कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण शामिल हुए, यह कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमे भूतपूर्व सभी छात्रों को शामिल होने को आमंत्रित किया गया था, इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में भूतपूर्व छात्र गण सामिल हुए,
पी.जी.कालेज जगदलपुर के पूर्व छात्रनेता एवम कांग्रेस नेता बिहारी सिंह टोडर कार्यक्रम में सामिल हुए और सम्मेलन को संबोधित किए,तीन दिवसीय बस्तर दौरे के दौरान वे कई परिवारिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए, और घर वापसी के बाद मीडिया से एक बातचीत में उन्होंने कहा सम्मेलन समारोह ऐतिहासिक रहा है वह कार्यक्रम मेरे लाईफ का महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहा है क्योंकि 24 वर्ष के लंबी अंतराल के बाद सैकड़ो पुराने साथियों से मुलाकात करने का अवसर मिला उन लोगो ने बहुत अच्छे से स्वागत किया सम्मान दिया और बह भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह ऐतिहासिक रहा, कल के जो छात्र थे आज कई विभाग जैसे शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग,वन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी बन चुके है, कई लोग नेता बन चुके है, कई व्यवसायी बन चुके है, मैंने सभी साथियों के इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है,

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *