अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर एवं डीपी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डीपी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर के ऊपर बड़ी जीत प्राप्त किया ।

सी एम डी के कप्तान प्रवेशधर ने टॉस जीतकर और डीपी विप्र महाविद्यालय को बैटिंग करने हेतु आमंत्रित किया गया 20 ओवर में 144 रन बना के सिमट गई, तत्पश्चात सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खिलाड़ियों के द्वारा दमदार प्रदर्शन करते हुए परिवेशधर और किशन वर्मा के द्वारा पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी रही जिसमें परिवेशधर के द्वारा 47 रन बनाकर और जिसमें 6 छक्के और 3 चौके द्वारा अपना प्रदर्शन किया ।

पुन दोहराया किशन वर्मा के द्वारा 49 रन की धमाकेदार पारी खेली गई जिसमें 5 छक्के और 4 चौके लगाई गई तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करते हुए सीएमडी कॉलेज के स्टार खिलाड़ी सनी पांडे द्वारा 11 गेंद में 34 रन की पारी खेली गई जिसमें 4 छक्के सीमित थे इस तरह सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने 10 ओवर 4 गेंद में ही 147 रन के लक्ष्य को पूरा किया अंतिम गेंद पर सनी पांडे के द्वारा छक्के जड़कर जिताया इस विजय में सी एम दुबे महाविद्यालय बिलासपुर द्वारा लगातार दूसरे वर्ष अपने विजय अभियान को जारी रखा गया

तत्पश्चात महाविद्यालय के खिलाड़ी महाविद्यालय पहुंचे और विजेता ट्रॉफी को सम्मानित अध्यक्ष डॉ संजय दुबे को दिया साथी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय सिंह एवं महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी देवर्षि चौबे प्रोफेसर विनोद एक्का, उपस्थित थे मैन ऑफ़ द सीरीज प्रवेशघर को दिया गया बेस्ट बॉलर यमन सिंह को दिया गया,डॉ संजय दुबे ने शुभकामनाएं प्रेषित किया

और कहा कि महाविद्यालय अपने खेलों के प्रति सदैवजुझारू समस्त सुविधाएं भी खिलाड़ियों को दिया जा रहा है सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के श्रेष्ठ के लिए चुना गया है इस विजय से महाविद्यालय में प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं में के मध्य हर्ष का वातावरण निर्मित है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *