
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है।कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा जारी पत्र के अनुसार राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी टीका राम जुल्ली को दी गई है।तो वही राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी गोविंद सिंह डोटासरा को सौंपी गई है।दिसंबर में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस को शिकस्त झेलनी पड़ी थी।और वह राजस्थान की सत्ता से बाहर हो गई।ऐसे में अब राजस्थान में सशक्त विपक्ष की भूमिका कांग्रेस पार्टी अगले पांच साल निभायेगी।