
केवट पर में कई दिनों से नल का पाइप लीकेज हो रहा था कई बार जॉन अधिकारी से बात सामने रखा मोहल्ले वासियों को तकलीफ पाइप का पानी का दुरुपयोग हो रहा है कृपया ध्यान को आकर्षित करते हुए तत्काल लीकेज बनाएं बोलने वाले को राहत हो आज जोन अधिकारी मिस्त्री को भेजो और काम चालू करवाया इसके लिए जॉन के अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं और निवेदन करते हैं इसी तरह हमारे वार्डों में आपका ध्यान बना रहे सबका साथ सबका विश्वास भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद श्याम सुंदर तिवारी बिलासपुर जिला आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष पूर्व रेलवे मंडल सलाहकार सदस्य

