
लायंस क्लब वसुंधरा ने किया मानवता सेवा के अंतर्गत कंबल एवं राशन सामग्री का वितरण
लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा गतिविधि के अंतर्गत एक परिवार के 6 लोग को गर्म कंबल एवं एक हफ्ते की राशन सामग्री एवं दैनिक जीवन में काम आने वाले वस्त्रो
का वितरण किया यह परिवार समय-समय पर लायंस क्लब वसुंधरा से मदद पाता रहता है क्योंकि लायंस क्लब इंटरनेशनल संस्था जरूरतमंद लोगों की सेवाओं के लिए विख्यात है और इसी तरह की एक छोटी सी कोशिश व पहल में वसुंधरा परिवार कुछ ऐसे परिवारों की विगत कई वर्षों से निरंतर सेवाएं करता आ रहा है अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी के नेतृत्व में सचिव अर्चना तिवारी ने अपने घर पर इस परिवार को बुलाकर क्लब सदस्यों के साथ में मिलकर यह सेवा गतिविधि की जिसमें सचिव अर्चना तिवारी के द्वारा राशन सामग्री , विनीता मिश्रा (चंद्रप्रभा), के द्वारा वस्त्र, मंजू मिश्रा एवं उषा मुदलियार के द्वारा कंबलों के वितरण में सहयोग किया कोषाध्यक्ष सुधा परिहार व
लायंस क्लब वसुंधरा परिवार मैं चांदनी सक्सेना ,एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा, एमजेएफ संजना मिश्रा, सलमा बेगम ,मंगला कदम, मंजू तिवारी ,शोभा चाहिल ,गायत्री कश्यप ,अंबुज पांडे, रत्ना खरे ,शारदा कश्यप, मंजुला शिंदे, साधना दुबे ,सुजाता मिश्रा, हंसा सेलारका, अणिमा मिश्रा, वायला सिंह,प्रियाशर्मा
सभी ने सेवा गतिविधि में सहयोग प्रदान करने हेतु लायंस बहनों को शुभकामनाएं दी

