लायंस क्लब वसुंधरा ने किया कंबल एवं राशन सामग्री का वितरण

आज दिनांक 12 तारीख को प्रातः लायंस क्लब वसुंधरा की ओर से एक बहुत ही जरूरतमंद परिवार के बच्चों को गर्म कपड़े,स्वेटर, जरकिन, गरम कंबल उनकी मां को शॉल और परिवार के चार लोगों को कंबल और एक हफ्ते की राशन सामग्री का वितरण किया गया इस परिवार के बारे में वसुंधरा परिवार को एक स्कूल के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई इन बच्चों के पिता का देहांत कुछ वर्ष पहले हुआ स्कूल के द्वारा बच्चों की जरूरत के लिए वसुंधरा परिवार को सूचित किया गया तब हमने साल के शुरू में अपने क्लब की शिक्षिकाओं जो की सेवानिवृत्ति हो चुकी हैं उनकी पहचान पर तीन बच्चियों की फीस माफ करवाई जिसमें सलमा बेगम का विशेष सहयोग रहा, और एक बच्चे के पूरे साल की फीस और ट्यूशन फीस हमने जमा कराई थी तभी से हम समय-समय पर इस परिवार की सेवा करते आ रहे हैं क्योंकि ठंड के समय में बच्चों को गर्म कपड़े और कंबल की आवश्यकता होती इस विचार से अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन पर सचिव अर्चना तिवारी ने अपने घर पर बुलाकर इस सेवा गतिविधि को पूर्ण किया जिसमें मंजू मिश्रा , विनीता मिश्रा , एवं सचिव अर्चना तिवारी कोषाध्यक्ष सुधा परिहार के द्वारा सारी जरूरत की सामग्री दी गई
क्योंकि परिवार में पूरे भरण पोषण की जिम्मेदारी मां पर ही आ गई थी इसलिए वसुंधरा परिवार ने उनकी मां को काम पर लगाने की भी व्यवस्था की और क्लब की एक सदस्य प्रिया शर्मा ने अपने घर पर इन बच्चों की मां को₹7000 माह के वेतन पर काम पर रखा है आज लायंस क्लब वसुंधरा के द्वारा यह परिवार अपना भरण, पोषण कर पा रहा है अणिमा मिश्रा , मंगला कदम ,रश्मि लता मिश्रा ,संजना मिश्रा, सुजाता मिश्रा, उषा मुद्लियार , अंबुज पांडे,साधना दुबे , रत्ना खरे, वायला सिंह, हंसा सेलारका, मंजुला शिंदे, मंजू तिवारी, चांदनी सक्सेना शोभा चाहिल ,गायत्री कश्यप, शारदा कश्यप सभी निरंतर सेवा गतिविधि में अपना सहयोग करते आ रहे हैं
पी, एस , टी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *