आर्यन फिल्म के द्वारा बनाई एग्जाम प्रेशर अवेयरनेस फिल्म ने अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में जीता बेस्ट मोटिवेशनल फिल्म का अवार्ड

बिलासपुर कलेक्टर श्री अवनीश शरण सर कैसे 10th 3rd डिवीज़न और 23 एग्जाम फेल के बाद भी आईएएस एग्जाम पास कर कलेक्टर बने
इस फिल्म को बच्चों मे एग्जाम के दौरान होने वाले मानसिक प्रेशर को कम करने के लिए बनाया गया है/ यह फ़िल्म बिलासपुर कलेक्टर श्री अवनीश शरण जी के एजुकेशनल लाइफ से प्रेरित होकर बनाई गई है कैसे अवनीश सर ने 23 एग्जाम फेल होने के बाद भी एग्जाम का प्रेसर नहीं लिए और आईएएस जैसे कठिन परीक्षा को पास करके कलेक्टर बने / जिससे हम बच्चों को बहुत कुछ सिखने को मिलता है / इस फ़िल्म मे विशेष योगदान अटल यूनिवर्सिटी के कुलपति आचार्य ए डी एन वाजपेयी सर का है / फ़िल्म का राइटिंग और डायरेक्शन रामा नन्द तिवारी एवं असिस्टेंट डायरेक्टर श्रीमति पूजा वर्मा है / फ़िल्म मे एक्ट्रेस पुष्पांजलि राजपूत, सतीश साव, पायल शब्द लाठ , विकास वर्मा, निलेश मशीह आदि है / फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन ज्योति फ़िल्म से मनहरण ठाकुर, DOP हेमू साहूऔर पप्पू ठाकुर, मैकअप संगीता सरकार, BGM tha bite gharana ने किया है / फ़िल्म साहित्यिक योगदान नीरज चंद्राकर ( SIA SP) सर का मिला /

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed