


राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल आधार समाज के प्रति समर्पण और सेवा भाव -न्याय मूर्ति रमाशंकर प्रसाद
सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर गोद ग्राम नेवसा में 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित है महाविद्यालय विगत कई वर्षों से एनएसएस इकाई के माध्यम से ग्राम नेवसा में समाज सेवा के कार्य लगातार सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है । गत कई शिविर का आयोजन पूर्व में भी किया जा चुका है । महाविद्यालय के एन एस एस के विद्यार्थि सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को आदिवासीयों इलाकों में जाकर उनकी सहायता करते है, इस हेतु महाविद्यालय द्वारा आदिवासियों अंचलों में नशा मुक्ति, विधिक साक्षरता अभियान, स्वच्छता और स्वस्थ संबंधित अभियान चलाया जा रहे है। गोद ग्राम नेवसा को केंद्र बनाकर पटैता, सरायपाली, गोबरीपाट, शिवतराई, निकटाबंधा, कारखा, लिटिया,दवनपुर, जाकर लोगो में जागरूकता फैला रहे है। इसी तारतम्य में गोद ग्राम नेवसा के सात दिवसीय शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में न्याय मूर्ति रमाशंकर प्रसाद जी एवं अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य प्रो.ए.डी.एन.बाजपेई जी एवं जिला विधिक प्राधिकरण के माननीय राकेश सिंह सोरी जी तथा शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे , अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय सिंह का गोद ग्राम नेवसा में आगमन हुआ। न्याय मूर्ति प्रसाद जी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि, अनुशासन सेवा भाव और राष्ट्र के प्रति समर्पण ही राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल आधार रहा है। गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए गांव – गांव में स्वच्छता और जागरूकता अभियान जरूरी है। क्योंकि अनेक गांव के समूह से ही राज्य और राष्ट्र का निर्माण होता है अतः ग्रामीण समस्याओं का निदान जरूरी है और इस क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्य सराहनीय रहा है। उन्होंने विधिक साक्षरता , लैगिंग समानता , नशा बंदी , डिजिटल साक्षरता के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। एवं सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने के लिए सी.एम. डी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया विद्यार्थियों द्वारा निर्मित मंदिर निर्माण , तालाब निर्माण , गार्डन के पौधों का अवलोकन किया उनके द्वारा चलाए गए स्वच्छता कार्यक्रम को भी देखा तथा उन्हें बधाई दी कार्यक्रम अधिकारी डॉ के के शुक्ला कार्यक्रम संयोजक रोहित लहरे और महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. संजय दुबे, प्राचार्य डॉ. संजय सिंह जी को शुभकामनाएं दी। पहाड़ी क्षेत्र में फलदार पौधे उगाए और मंदिर का निर्माण किया जिसका लोकार्पण कुलपति महोदय द्वारा किए गए माननीय कुलपति महोदय अपने उद्बोधन में कहा कि गांव में जाकर स्वयंसेवकों ने समाज के साथ मिलकर उनके समस्याओं के साथ में उनकी आवश्यकताओं को पूरा कर रहा हैं उसके लिए कुछ समाधान खोजने के लिए कोशिश किया करते है गांव की आवश्यकताओं को प्लान बनाने में समस्याओं का निर्माण की विधि के माध्यम से कुछ हो सकता है हम अपने सांसद जी से बात करें मॉडल एक आदर्श गांव के रूप में विकसित करना चाहते हैं हम देखे यहां पर रोजगार के साधन किस प्रकार के हैं खेती किसानी हो रही है उसकी किस प्रकार की समस्या है रोजगार के कौन से अवसर हो सकते हैं शिक्षा में थोड़ा सा एक सर्वे करके देख ले हमारे कितने बच्चे लोग स्कूल जा रहे हैं बच्चे स्कूल पास कर चुके हैं तो इंटरमीडिएट प्राथमिक शाला में कितने जा रहे हैं मॉडल एक आदर्श गांव के रूप में विकसित करना चाहते हैं सी एम डी और अटल बिहारी वाजपेई का गोद ग्राम है तो साथ मिलकर काम करने है छत्तीसगढ़ का 100% लिटरेसी लाना है यहां पर गांव से हमारे बच्चे लोग छोटे-छोटे बच्चे हैं उनके लिए चिकित्सा की सारी सुविधाएं प्राप्त होने है उसके बारे में थोड़ी चिंता आपको करनी पड़ेगी उनके लिए चिकित्सा के साथ की सारी सुविधाएं उसके बारे में थोड़ी चिंता आपको करनी पड़ेगी शिक्षा और स्वास्थ्य लाभ जनमानस तक पहुंच पा रहा है सब्सिडीज की योजना होती है विश्वविद्यालय का बस आप तक पहुंचेगी वह यूनिवर्सिटी ग्रुप में पढ़ने वाले विद्यार्थी लोग भी है बात करेंगे आपसे किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है पूजा पाठ करें संस्कारी बनें वह अच्छा बनेगा उसको भारत का एक आदर्श ग्राम नेवसा के रूप में स्थापित करें । डॉ संजय दुबे अध्यक्ष शासी निकाय ने नेवासा में एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यों का प्रशंसा किया और वस्त्र वितरण एवं मंदिर निर्माण के उद्घाटन के अवसर पर छात्रों को शुभकामनाएं दी
डॉ. मनोज सिन्हा राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के समन्वयक उन्होंने अपने उद्भेभोदन में छात्रों में अनुशासन और बहुमुखी विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कार्यों का निरीक्षण किया तथा उनका मार्गदर्शन किया उन्होंने विद्यार्थियों को डिजिटल साक्षरता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वे बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए शिविर में सपरिवार उपस्थित रहे । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमलेश कुमार शुक्ला और रोहित लहरे ने शिविर में आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। समस्त मुख्य अतिथियों ने नेवसा गांव की गार्डन को देखकर खुश हुए एवं छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया साथ ही बताया कि यह बच्चों ने करके दिखाया तथा उनका उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि भविष्य में भी नेवसा के विकास कार्यों में निरंतर सहयोग देने की बात कही और गांव वासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा की नेवसा गांव को की एक विकसित ग्राम मॉडल ग्राम के रूप में पहचान दिलाना हमारी जवाबदारी है यहां के सरपंच अजीत मरावी , उप सरपंच गेंदराम यादव , सचिव केशव यादव और अन्य ग्रामीण जानों को सहयोग के लिए धन्यवाद किया तथा स्वयंसेवकों को भी तथा एनएसएस के छात्रों ने अनेक सारी संस्कृतिक प्रस्तुति दी । साथ ही प्राचार्य डॉ संजय सिंह की उपस्थित रहें। कार्यक्रम अधिकारी डॉ के के शुक्ला कार्यक्रम संयोजक रोहित लहरे और महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ एस पावनी, डॉ सुमेला चटर्जी,विनोद एक्का, डॉ देवर्षि चौबे ,दीपिका भोसले, रीमा विश्वास, दीपक सेठ, सोमिल मिश्रा, अभिषेक, पारुल मैडम, नील किरण , साथी हमारे सहायक कार्यक्रम अधिकारी रामेश्वर पटेल उपस्थित रहे साथ ही हमारे 100 छात्र एन एस एस के स्वयंसेवक इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दिए।


