

छग प्रदेश कुर्मी समाज जिला बिलासपुर छग
(प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 19 दिसंबर 24)
डा खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम बदलने के विरोध में नवा रायपुर में आयोजित धरना प्रदर्शन में कुर्मी समाज जिला बिलासपुर के अध्यक्ष महासचिव शामिल हुए
आज छग मनवा कुर्मी समाज द्वारा नया रायपुर में डा खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम बदलने के विरोध में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के समर्थन सर्व कुर्मी समाज जिला बिलासपुर के अध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक एवं महासचिव डा गणेश कौशिक उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन में कुर्मी समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र सिंगरौल सहित प्रदेश भर के कुर्मी समाज और सर्व समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
धरना प्रदर्शन के बाद शासन को ज्ञापन देकर मांग किया गया है कि एक माह के भीतर यदि पूर्व वत डा खूबचंद बघेल जी के नाम पर स्वास्थ्य योजना का नाम नहीं किया गया तो कुर्मी समाज छग बंद, चक्का जाम या अनशन जैसा बड़ा कदम उठा ने विवश हो गा।


