लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा गतिविधि के अंतर्गत सिग्नेचर एक्टिविटी राष्ट्र प्रथम थीम पर आधारित की सेवा
लायंस क्लब वसुंधरा ने माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में आयुष मंत्रालय से देश का प्राकृतिक प्रशिक्षण अभियान के अंतर्गत क्लब के मेंबरों एवं पदाधिकारी के बीच एक कार्यक्रम रखा इस अभियान के अंतर्गत चिकित्सक द्वारा प्रकृति के अनुसार दिनचर्या एवं जीवन शैली की जानकारी दी जाती है इसके साथ ही आपको डिजिटल सर्टिफिकेट मिलेगा साथ ही डाइट चार्ट के रूप में फोन पर पीडीएफ भी दिया जाएगा राष्ट्र प्रथम एक्टिविटी में यह महत्वपूर्ण मानते हुए वसुंधरा क्लब में (डॉक्टर रश्मि जीत पुरे जो की सह नोडल अधिकारी देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान आयुष्मान आरोग्य मंदिर लखनऊ)
एवं (डॉक्टर अपर्णा मिश्रा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पौंसरा)
के द्वारा क्लब के सभी सदस्यों का प्रकृति परीक्षण किया गया इस कार्य के लिए सबसे पहले पहल डॉ रश्मि जीत पुरे ने की जिन्होंने इस प्राकृतिक प्ररिक्षण अभियान के लिए वसुंधरा क्लब को चुना इसके साथी उनकी टीम में शामिल रितु बर्मन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं रामेश्वर बारगाह योग प्रशिक्षक भी शामिल रहे
वसुंधरा क्लब की अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में सचिव अर्चना तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं उनका सहयोग कर रही थी कोषाध्यक्ष सुधा परिहार, क्लब सदस्यों में मंजू तिवारी, सलमा बेगम, शोभा चाहिल मंजुला शिंदे ,गायत्री कश्यप ,रत्ना खरे, शारदा कश्यप हंसा सेलारका ,अंबुज पांडे, उषा मुदलियार, प्रिया शर्मा,साधना दुबे आदि सभी मेंबरों ने इस अभियान के तहत अपना प्राकृतिक परीक्षण करवाया एवं क्लब के वरिष्ठ सदस्यों एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा, एमजेएफ संजना मिश्रा, सुजाता मिश्रा विनीता मिश्रा ,अणिमा मिश्रा मंगला कदम ,चांदनी सक्सेना, वायला सिंह सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए एवं सहयोग करने के लिए डॉक्टर रश्मि जीतपुरे जो की लायंस क्लब इंटरनेशनल बिलासपुर से जोन चेयरपर्सन भी है एवं डॉक्टर अपर्णा मिश्रा का धन्यवाद दिया कार्यक्रम में शामिल सभी सदस्यों एवं डॉक्टर की टीम का अंत में क्लब अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने आभार व्यक्त किया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed