


यीशु ,, जगत में उद्धार की महान योजना को पूर्ण करने के लिए आएं :-पास्टर पॉल
क्रिसमस का पावन पर्व सारे जगत में उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया । सभी चर्चों में यीशु के जन्मोत्सव पर्व की विशेष आराधना हुई । सभी मसीहियों ने एक दूसरे को क्रिसमस की मुबारकबाद देकर खुशी का इजहार किया। चर्च ऑफ क्राइस्ट सीएमडी चौक निर्वाचित प्राचीन समिति में पास्टर सुदेश पॉल के नेतृत्व में क्रिसमस की विशेष आराधना हुई , जिसका संचालन मुकेश पॉल ,बाइबल पठन , प्रवीण जैसल , प्रार्थना में अगुवाई मार्ग्रेट पॉल पास्टर शामुएल वालेश और शीबा लुईस ने किया।
क्रिसमस पर्व पर सारगर्भित प्रवचन पास्टर सुदेश पॉल द्वारा प्रचारित किया गया । उन्होंने बताया कि परमेश्वर ने अपने इकलौते पुत्र यीशु को इस जगत में उद्धार की योजना को पूर्ण करने के लिए भेजा । यदि हम संसार की सफलता आर्थिक संपन्नता , भोग विलास के संसाधनों को जुटा लेने से हमारा उद्धार कदाचित नहीं हो सकता , जब तक हम यीशु को अपने हृदय में जगह ना दें , उसे स्वीकार न करें पापों से पश्चाताप न करें , सत्य के मार्ग को ग्रहण न करें , कदाचित हमारा उद्धार या पापों से मुक्ति संभव नहीं है । मनुष्य को उद्धार पाने के लिए अपने पापों की स्वीकारोक्ति अति आवश्यक है।
चर्च के सभी बुजुर्ग एवं सम्मानित सदस्यों का पुष्प हार से स्वागत व सम्मान किया गया। जवानों के द्वारा क्वायर ग्रुप के माध्यम से मनमोहन गीतों की प्रस्तुति दी गई । जिसमें झूमो नाचो खुशी से आज यीशु पैदा हुआ — ले लिन्हा ख्रीष्ट अवतारा मनाओ खुशी —- अब आओ विश्वासियों जय-जय करते आओ अब आओ हम चले बैतलहम को —- इस गीत को प्रस्तुत करने में रूबी कुमार, शोभा वालेश, नम्रता दास, रेणुका अब्राहम, निकिता पॉल , प्रगति सिंह , जेनिफर पॉल , गोल्डी कुमार, विवेक मसीह , राहुल जॉन , अमित बहादुर , शशांक दास और युथ के अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग था ।
क्रिसमस के शुभ अवसर पर देश में सुख शांति समृद्धि अमन चैन के लिए पादरी पॉल ने विशेष प्रार्थना की । उपस्थित सभी सदस्यों को आराधना पश्चात, केक वितरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद कुमार, राकेश पॉल, स्वपनील दास,सनी जॉन, विवेक पॉल, आकर्षण सिंह, आयुष बाघ , अमित दास, आयुृस मसीह, सरिता पाल अरुणा कुमार, शीबा लुइस , अरूना दास, एंजेलिना पॉल , रूत बारा , मधुबाला , श्वेता दास , रीना दास , सुनीता डेनियल , मंजू निशा, आदि का सराहनीय योगदान रहा।
25-12-2024 फादर सुदेश पॉल


