लोकेशन बिलासपुर छत्तीसघर
शत्रुघन चौधरी
बाल शहीद (शहादत) दिवस

बिलासपुर नगर के सिख समाज द्वारा नारी शक्ति स्वरूप माता गुजर कौर जी एवं दो छोटे बेटों की बलिदान होने की स्मृति में एक शोभायात्रा निकाली गई।
सभी छात्र भैया/ बहने एवं अभिभावक की मौजूदगी में सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा से शोभायात्रा निकाली गई, उनके स्वागत एवं शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए सफ़ेद शर्ट /कुर्ता और सिर पर रुमाल में उपस्थित रहे| शोभा यात्रा की शुरुआत तिलक नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से हुई जो नगर भ्रमण करते हुए इस शहादत दिवस को याद किया और वीर सपूतों को नमन भी किया गया इस दौरान जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया