

बिल्हा वॉरियर्स को हराकर बिल्हा ब्लास्टर ने जीता इंटर डिपार्टमेंटल प्रतियोगिता
आज इंटर बिल्हा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में किया गया जिसमें अतिथि के रूप में सहायक संचालक बिलासपुर संभाग के संदीप चोपड़े जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर के सहायक संचालक पी दाशरथी अखिलेश मेहता सुजीत मजूमदार सृजन जायसवाल प्रशांत कोन्हेर साधेलाल पटेल मौजूद थे अतिथियों ने कहा कि युवा एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों को देखकर अपने पुराने दिन हमें याद आ रहे हैं इस प्रकार के आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए ताकि आपसी तालमेल और एक जुटता बनी रहे बिल्हा ब्लॉक के शिक्षक अधिकारी कर्मचारियों के बीच यह प्रतियोगिता कराई जा रही है जिसमें सभी को चार टीमों में बांटा गया है बिल्हा अवेंजर्स बिल्हा ब्लास्टर बिल्हा वॉरियर्स और बिल्हा हंटर्स सभी मैच 10-10 ओवरों का लीग पद्धति से खेला जा रहा है
तीसरे स्थान के लिए खेला गया आज का मैच जिसमें बिल्हा हंटर्स व बिल्हा अवेंजर्स के मध्य बहुत ही रोमांचक मैच खेला गया जिसमें बिल्हा अवेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 56 रन बनाएं जिसमें रवि ने 10 अंकुश तिवारी ने 11 प्रेम राठौर ने 14 रनों का योगदान दिया वहीं बिल्हा हंटर्स की ओर से कलेश्वर साहू ने चार विकेट प्राप्त किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिल्हा हंटर्स की टीम ने 9 विकेट खोकर 48 रन ही बना पाई जिसमें चंद्र ने 10 दिनेश राज ने 11 रनों का योगदान दिया वहीं बिल्हा अवेंजर्स की ओर से धर्मेंद्र कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट प्राप्त किया मैन ऑफ द मैच धर्मेंद्र कुमार रहे
फाइनल मुकाबला बिल्हा ब्लास्टर व बिल्हा वॉरियर्स के मध्य खेला गया जिसमें बिल्हा ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 104 रन बनाएं जिसमें अविनाश ने 21 आसिफ अली ने 36 रन का योगदान दिया वहीं मुकेश कश्यप ने बिल्हा वॉरियर्स की ओर से दो विकेट प्राप्त किए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिल्हा वॉरियर्स की टीम 10 ओवर में चार विकेट होकर 82 रन ही बना सके जिसमें अख्तर खान ने 20 मुकेश ने 21 विजय नापित ने 23 रनों का योगदान दिया इस तरह फाइनल मुकाबला बिल्हा ब्लास्टर ने 22 रनों से जीत कर इंटर बिल्हा चैंपियंस ट्रॉफी 2024 अपने नाम किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच बिल्हा ब्लास्टर के आसिफ अली रहे।
बेस्ट बॉलर बिल्हा अवेंजर्स के धर्मेंद्र साहू बेस्ट बैट्समैन बिल्हा ब्लास्ट के अविनाश दास मानिकपुरी थे मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार प्रतियोगिता में बैटिंग और बोलिंग से हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले बिल्हा वॉरियर्स के अख्तर खान को प्रदान किया गया मैच में निर्णायक के रूप में जे पी मानिकपुरी अमलेश पाली राजेंद्र नेताम स्कोरर अनीश कौशिक, विशाल जायसवाल कॉमेंटेटर कृष्णा तिवारी एवं देवेंद्र पाठक थे आयोजन को सफल बनाने के लिए विवेक दुबे योगेश पांडे प्रदीप पांडे अमित यादव देव रुद्राकर आसिफ अली मुकेश कश्यप एवं आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद थे


