
लोकेशन बिलासपुर छत्तीसघर
शत्रुघन चौधरी
Asb सेजस लाल बहादुर शास्त्री बिलासपुर में श्री राजेन्द्र रूंगटा निवासी नार्थ ऐवेन्यु बिलासपुर ने स्कूल की लाइब्रेरी के लिये लगभग 2 बोरी पुस्तके जो कि PET, PMT, NEET, JEE, आदि के इंग्लिस मीडयम की पुस्तके थी जो संस्था को प्रदान की। ये उन्होने अपने पुत्र के लिये खरीदी थी परन्तु उसका अचानक निधन होने के कारण हमारी संस्था की लाइब्रेरी को दान कर दी तॉकि पुत्र तो लाभ नही उठा पाया। इस संस्था के गरीब बच्चे इसका लाभ ले सके ।
।