बिलासपुर। भाजपा विधायक प्रवास कार्यक्रम में ग्राम एरमसाही पहुंचे असम के विधायक दीपायन चक्रवर्ती व मस्तूरी विधायक के समक्ष आज फिर 43 लोगों ने भाजपा को सदस्यता लेकर मस्तूरी कांग्रेस का झटका दे दिया बता दें कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने का सिलसिला मस्तूरी में अब आम हो गया है सबसे पहले ओखर खपरी बिनौरीडीह किसान परसदा, मे बड़ी संख्या में ग्रामीण कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है इसके बाद यह दौर अब भी शुरु है गुरुवार को भाजपा विधायक प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत मस्तूरी विधानसभा के ग्राम एरमशाही पहुंचे विधायक दीपायन चक्रवर्ती की उपस्तिथि और मस्तूरी के विधायक डॉ बांधी के मार्गदर्शन में 43 कार्यकर्ताओं ने अन्य पार्टियों को एक और झटका देते हुए भाजपा में प्रवेश किया

इस दौरान असम के विधायक दीपायन चक्रवर्ती, मस्तूरी विधानसभा प्रभारी कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, विधानसभा संयोजक बीपी सिंह,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राठौड़ , महामंत्री श्याम पटेल, राधेश्याम मिश्रा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भास्कर पटेल, मंडल महामंत्री रीता सिंह, मंडल मंत्री कुसुमलता श्रीवास इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *