


हमर माटी हमर संगवारी, फाउंडेशन अध्यक्ष शशी कोशले जी द्वारा अयोजित सामान्यज्ञान प्रतियोगिता में 383 प्रतियोगी बच्चे सामिल हुए थे।उत्तीर्ण प्रतिभागियों के सम्मान में ग्राम ढनढन ( विधान सभा क्षेत्र तखतपुर, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़) में दिनांक 06/01/2025 को सम्मान सभा एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम अयोजित किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हाई कोर्ट बिलासपुर के अधिवक्ता एवं बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव श्री देवकुमार कनेरी जी उपस्थित रहे। माननीय श्री दिलीप कोशले जी ( पूर्व जिलाध्यक्ष बी एस पी, बिलासपुर) अध्यक्षता किए, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दिलहरण अनंत जी (प्रदेश महासचिव बीएसपी छत्तीसगढ़), श्री सुरेन्द्र सूर्यवंशी जी ( पूर्व जिला महासचिव बीएसपी विलासपुर) ,श्री प्रहलाद सूर्यवंशी जी (पूर्व जिलाध्यक्ष बीएसपी बिलासपुर) , श्री बंशी टेंगवार जी (पूर्व अध्यक्ष बीएसपी बेलतरा क्षेत्र) आदि रहे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री शशी कोशले जी (बीएसपी युवा नेता छत्तीसगढ़) कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों के अलावा भी ग्राम के एवं अन्य ग्राम के भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे। समिति द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम आए सूरज घिरी को 31 हजार प्रथम पुरस्कार, बलबहादुर को 21हजार द्वितीय पुरस्कार तथा नेहा साहू को 11हजार का तृतीय पुरस्कार चेक के रूप में मुख्य अतिथि के हाथों प्रदाय किया गया। साथ ही इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ट महिला पुरुषों को साल नारियल से सम्मानित किया गया।




