



तखतपुर विधानसभा के ग्राम मेडपार में परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती मनाया गया,जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि –
(1)पूर्व जिला पंचायत सदस्य माननीय संतोष कौशिक जी थे ,
(2)अति विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय बिहारी सिंह टोडर ( जिलाध्यक्ष छ.ग. सतनाम महासंघ बिलासपुर ) थे, (3)कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय संजीव खांडे जी ( प्रदेश उपाध्यक्ष छ.ग.सतनाम महासंघ) ने किया ,
(4)विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत डी.आई.जी एम.आर.मनहर साहब, (5)सेवानिवृत कमिश्नर एम. एन. घृत लहरे साहब,(6)पूर्व एस. डी .ओ. एम डी.लहरे जी थे ,
सभी अतिथियों ने बारी बारी से जयंती समारोह में उपस्थित जन समूह को संबोधित किया,
और अतिथियों द्वारा एस. आई. परीक्षा में चयनित हुए 6 स्पेक्टर , प्लाटून कमांडर और सामाजिक कार्य सराहनीय कार्य करने वाले साथियों का पुष्पहार और सील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया और कई ग्रामों से आए पंथी नृत्य मंडली के कलाकारों ने अपना नृत्य प्रदर्शन किया,
इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजक मंडल नरेंद्र दिनकर, दिनेश घृतलहारे, गुलशन जांगड़े, कृष्णा जांगड़े, अखिलेश कोसले, राजेश्वर चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, अरुण दिनकर, चंद्रपाल बघेल, चंद्रशेखर बघेल, गोपाल जांगड़े, सम्मत चतुर्वेदी, हरिप्रसाद घृतलहरी, तीरथ बंजारे ,स्वीकृत दास नवरंग, राजेश पात्रे,पंचम , भूखन चतुर्वेदी, भागवत बघेल, उमादास घृतलहरे, नील चरण घृतलहरे,राजेंद्र घृतललहरे,केला नवरंग, लखन जी,मुकेश दिनकर , गौकरन, शत्रुघ्न, छेदीलाल, खिलावन, तुलाराम, महेश चतुर्वेदी, देवनाथ, नितिन कोसले, सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे,


