मुंगेली जिले के सरगांव के पास स्थित ग्राम रामबोड़ की कुसुम स्टील फैक्ट्री में चिमनी गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। चिमनी गिरने के करीब 4-5 घंटे बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं या कितने की मौत हुई है। कलेक्टर राहुल और पूर्व विधायक सियाराम कौशिक मौके पर मौजूद हैं और युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। भारी उपकरण और संसाधनों का उपयोग करके गिरी हुई चिमनी को उठाने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर राहुल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक-दो मजदूर घायल हुए हैं, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं है। उनका पूरा ध्यान रेस्क्यू ऑपरेशन पर केंद्रित है ताकि नीचे दबे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके। फैक्ट्री मैनेजर से मजदूरों की संख्या और हादसे की जानकारी जुटाई जा रही है

मौके पर प्रशासनिक तंत्र पूरी ताकत से काम में लगा हुआ है। दूसरी ओर, फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गुस्सा है। मजदूरों ने बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करवाने पर नाराजगी जताई है। घटना स्थल को सुरक्षा कारणों से घेर लिया गया है, और केवल प्रशिक्षित कर्मियों को रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा बनने दिया जा रहा है। इस बीच, हादसे को लेकर अफवाहें भी फैल रही हैं। कुछ लोग 8-10 लोगों के मरने और 25 लोगों के दबे होने की बात कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने ऐसी किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की है। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है, और प्रशासन जल्द स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश कर रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *