



चुनावी तैयारी रतनपुर में अजीत पवार गुट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन
नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिस तरह बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां चुनावी प्रचार प्रसार तेज कर दिए है।इसी तरह एक बार फिर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी सक्रिय होकर चुनावी मैदान में उतर चुकी है।इसी कड़ी में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार गुट के प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नीलेश बिस्वास के नेतृत्व में रतनपुर ब्लॉक में ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन किया।इस अवसर पर मोहम्मद अयूब मेमन को ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों,एनसीपी पार्टी के कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।कार्यालय के उद्घाटन के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नीलेश बिश्वास ने घोषणा की,,कि यह केंद्र जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने, विकास कार्यों को गति देने और युवाओं एवं किसानों की भलाई के लिए समर्पित रहेगा।पार्टी ने इस मौके पर जनता का साथ, विकास का विश्वास का संकल्प दोहराया और कहा कि यह कार्यालय हर वर्ग के हितों की रक्षा के लिए काम करेगा। रतनपुर में विकास को नई दिशा देने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताओं ने भरोसा जताया कि यह कार्यालय रतनपुर को प्रगति और विकास की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
नीलेश बिस्वास,,प्रदेश अध्यक्ष एनसीपी
मोहम्मद अयूब मेमन,,ब्लॉक अध्यक्ष रतनपुर



