

आनंद निकेतन के बच्चों का पिकनिक कार्यक्रम ::
आनंद निकेतन श्रवण बाधित विद्यालय/छात्रावास के बच्चे प्राचार्य कु०शोभना शुक्ला के नेतृत्व में स्टॉफ सहित पिकनिक मनाने रतनपुर / खुंटाघाट के भ्रमण पर गये. अध्यक्ष वीना अग्रवाल व सचिव सत्यभामा अवस्थी द्वारा सुखद व सुरक्षित यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान बच्चे रतनपुर महामाया मंदिर में देवी के दर्शन कर अपने उज्जवल भविष्य के लिए देवी मां का आशीर्वाद भी लिया। खुंटाघाट बाँध में मौज मस्ती के साथ ही बोंटिंग का आनंद भी लिया। यह सब करने में बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी। उक्त भ्रमण कार्यक्रम बच्चों के मनोरंजन के साथ साथ शैक्षविक / अध्यात्मिक दृष्टि से भी बहुत उपयोगी रहा. रतनपुर ऐतिहासिक नगरी रही है। वहाँ स्थित ऐतिहासिक इमारतों में बच्चे गये, जहाँ उन्होंने पुरातत्व से जुड़ी विमिन्न प्रकार की जानकारियां हासिल की व उन्हें इतिहास को करीब से समझने का अवसर प्राप्त हुआ.
उक्त भ्रमण हेतु श्री दोषी जी, जैन मेडिकल स्टोर सिम्स बिलासपुर के द्वारा बस का प्रबंध आने जाने के लिये किया गया था। दोषी जी का पूर्व में भी संस्था को सहयोग मिलती रहा है।
प्राचार्य शोभना शुक्ला ने बताया कि इन दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए,और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इस तरह के प्रोग्राम होते रहना जरूरी हैं।उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान बच्चे बहुत ही खुश थे उनका उत्साह व उमंग देखते ही बनता था बच्चों के मनोरंजन / ज्ञानवर्धन हेतु यह यात्रा बहुत उपयोगी रही।



