


जितेन्द्र राय के नेतृत्व मे भव्य स्वागत जिलाध्यक्ष का बिलासपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल एवं डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी का प्रथम आगमन पर मस्तुरी विधानसभा के देवरीखुर्द मंडल के मंहमद गांव मे भव्य स्वागत किया गया।जिसमे भारतीय जनता पार्टी के सभी कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता उपस्थित थे एवं गांव के वरिष्ठ जन उपस्थित थे। जीतेन्द्र राय, चन्द्र प्रकाश सूर्य , बी.पी सिंह सितेंद्र माकरें आशोक साहू जी,माधव साहू,तिलक साहू,राजू यादव,कुलदीप रजक,मनोज सिंह, व्यास भैया,ओम भैया,दिपक भैया, भानु भैया,आशीष साहू,राजेश वैध,पंकज पारते,इंशु गुप्ता, अवधेश प्रसाद ,गोविंदा,आकाश,अमन, एवं महिला मोर्चा से प्रतिमा साहू जी एवं समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।



