लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़
दिनांक 18 जनवरी
संवाददाता शत्रुघन चौधरी
स्लाग एगो मैड कंपनी बेरोजगारों को दे रही बेहतर रोजगार के अवसर एंकर छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है इसे देखते हुए पावर प्लांट कंपनी के इंजीनियर आंनद जायसवाल ने एक नई पहल की है ,,इन्होने रोजगार देने अगोमेट कंपनी की स्थापना की हैं।जिसमें शिक्षित और अशिक्षित लोगों को रोजगार देने का काम कर रही है ।इसी उद्देश्य से एगो मैड सर्विस कंपनी की स्थापना 2017 में की गई है जो एक पंजीकृत कंपनी हैं। बिलासपुर के नया बस स्टैंड के अभिलाषा परिसर में इसका कार्यालय है, यहां 18 साल 45 साल उम्र के लोगों को रोजगार दिया जाता है जिसमें घरेलू काम ,बच्चों की देखभाल ,बुजुर्ग सेवा ,रसोईया जैसे पद हैं। इसमें शिक्षा का कोई बंधन नहीं है।एगो मैड कंपनी छत्तीसगढ़ में रोजगार देने का काम करती है ।वही छत्तीसगढ़ से बाहर भी जाने के इच्छुक लोगों को भी रोजगार देती है ,जहां सुरक्षा की गारंटी एगो मेट कंपनी लेती है। एगोमैड कंपनी की स्थापना किन उद्देश्य को लेकर की गई है और किस प्रकार लोगों को यहां रोजगार मिलता है ,,भारत नेशन चैनेल के रिपोर्टर शत्रुघन चौधरी से कंपनी के डायरेक्टर आनंद जायसवाल और एरिया मैनेजर ने विस्तार से चर्चा की हैं।
वन टू वन