लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़

शत्रुघन चौधरी की रिपोर्ट
Asb छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव फरवरी में होने जा रहे हैं ,अब तक किसी भी पार्टी के उम्मीदवार तय नहीं किए गए हैं। फिर भी प्रत्याशी टिकट मिलने की आस में कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं, और नामांकन फार्म ले रहे हैं तो वहीं कुछ उम्मीदवार फार्म भी जमा कर रहे हैं। गौरतलब है नगरीय निकाय चुनाव के तहत पार्षद और महापौर के चुनाव इस बार प्रत्यक्ष प्रणाली द्वारा होने हैं। लेकिन अब तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार तय नहीं किए हैं ,,केवल आश्वासन उम्मीद के बल पर उम्मीदवार फॉर्म ले जा रहे हैं। और फॉर्म भर भी रहे हैं। जबकि पार्टी का कहना है कि जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट देने की बात चल रही है जल्दी ही पार्टी हाई कमान के आदेश पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे और भव्य रैली के जरिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। वही भावी प्रत्याशी में बड़ा उत्साह और जोश है।भावी पार्षदों का कहना है कि हमारे काम को देखते हुए टिकट मिलने की उम्मीद है तो वही कुछ का कहना है कि यदि पार्टी हमें टिकट देती है तो वहां जीत सुनिश्चित होगी अब देखना होगा आने वाले समय में किसकी किस्मत खुलता है और किसको टिकट मिलता है। देवरीखुर्द के पिछले बार के पार्षद परदेसी राम इस बार भी जोर आजमाइश कर रहे हैं और उन्हें उनके पुराने काम पर इतना विश्वास है कि फिर से टिकट मिलने की आस पर वे नामांकन फार्म लेने आए हैं वही ,,वहां की जनता का भी कहना है कि ऐसा पार्षद ही हमें चाहिए जो क्षेत्र का विकास कर सके