
शनिवार देर शाम वार्ड पार्षदों की सूची जारी करने के बाद रविवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका अध्यक्षों कि उम्मीदवारों की भी सूची जारी कर दी बिलासपुर जिले के बोदरी के लिए भाजपा ने देव कुमारी पांडे को टिकट दिया है तो रतनपुर से लव कुश कश्यप बीजेपी के उम्मीदवार होंगे इसके अलावा तखतपुर से वंदना बाला सिंह तो मुंगेली से शैलेश पाठक को उम्मीदवार बनाया गया है इसके अलावा गोरिल्ला से मुकेश दुबे लोरमी से सुजीत वर्मा और पेंड्रा से रितेश फरमानिया भाजपा की टिकट पर अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे अन्य नगर पालिका अध्यक्ष में किन-किन उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है देखिए पूरी सूची


