निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी श्रीमती रेखा काशी रात्रे को निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी श्रीमती अंजना राहुल गढ़ेवाल ने दिया अपना पूर्ण समर्थन और आज नाम वापस लेकर निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी रेखा रात्रे को अपना सम्पूर्ण समर्थन देकर अपने परिवार का भी वोट देकर और समर्थन की बात कही!
चुकी अंजनी राहुल गढ़ेवाल रिश्ते में चाची भतीजी है और पूर्व पार्षद देवकी गढ़ेवाल की नाती बहु है जो की पूर्व पार्षद काशी रात्रे की बुआ हैं!
श्रीमती रेखा काशी रात्रे ने श्रीमती अंजनी राहुल गढ़ेवाल जी को समर्थन देने के लिए धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया!
श्रीमती रेखा काशी रात्रे ने कहा की एक अच्छा और सच्चा इंसान एवं जनसेवक लोगों को रोशनी दिखाता है अंधेरों में रही रखते, एक अच्छा इंसान गलती कर सकते हैं लेकिन किसी के साथ गलत नहीं कर सकते!
सदैव आपकी सेवा में समर्पित रेखा काशी रात्रे