
22 जनवरी को रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को जहां भव्य बनाकर प्रदेश भर में राम भक्त की बयार बह रही है तो वही हर व्यक्ति राम भक्ति में लीन रहकर राम की आराधना करने व्याकुल है इसी कड़ी में अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर देवरीखुर्द के राम भक्तों द्वारा
भव्य शोभायात्रा एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा।। शोभा यात्रा देवरीडीह से दोपहर 3:30 बजे फगनी किराना दुकान से प्रारंभ होकर 5:30 बजे गदा चौक से
6:30 बजे विजय नगर चौक से होकर 7:00 बजे सतबहनिया मंदिर जाकर समाप्त होगी।इस दौरान पूरी शोभायात्रा में राम भक्ति के धुन के साथ सभी राम भक्त इसमें शामिल होकर राम की भक्ति कर सकते है।कार्यक्रम के आयोजक लक्ष्मी यादव पार्षद एवं छत्तीसगढ़ युवा वाहिनी, समस्त राम भक्तगण देवरीखुर्द से आव्हान किया है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में शोभायात्रा में शामिल होकर देवरीखुर्द में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाए
