20वी राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता जो कि पंजाब के जलंधर में 30/01/2025 से 02/02/2025 तक आयोजित थी जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने भी हिस्सा लिया था जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम लगातार मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया जिसमें हरियाणा के साथ अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया प्लेयर ऑफ द मैच सुशांत यादव ( चुलबुल ) रहे छत्तीसगढ़ की टीम कुछ इस तरह रही अथर्व यादव, अनुज, अनवेश, सुशांत, बी अनिल, ऋतविक, आयुष, प्रकृति, आकांक्षा, आरना, आंशिका, संजना, रजनी, मुमताज, टीम के कोच हर्ष सिंह ठाकुर टीम मेनेजर हर्षरंजन रहे छत्तीसगढ़ कोर्फबॉल के सचिव आनंद सिंह ने टीम को बधाई दी एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की