कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी ने तोरवा बोलबम चौक में सभा ली।
तोरवा चौक में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की घोषणा पत्र एक जुमला पत्र है ,जो देश को 2014 से दिखाया जा रहा है,विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया कि 18.5 लाख आवास दिया जाएगा, धान का समर्थन मूल्य एक मुश्त दिया जाएगा, 500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, एक लाख नौकरी दी जाएगी, पर एक साल बीत जाने के बाद छत्तीसगढ़ अपराध के दलदल में धँसता जा रहा है, छोटी छोटी बच्चियों के साथ रेप आम बात हो गई है, चाकूबाजी तो पतंग उड़ाने जैसा हो गया है ,छोटे छोटे बच्चों के हाथों में चाकू है , छत्तीसगढ़ जैसे शांत ज़ोन को अपराधियो के शिकंजे में है और विष्णु देव साय सुशासन की राग अलाप रहे है, भाजपा की पूंजीपति मानसिकता एक बार उजागर हो गई ,गांव तक मे छोटे छोटे भूखण्ड को नही बेच सकते, सीमेंट की कीमतें कम से कम 5 बार वृद्धि की गई, रेत माफिया सक्रिय है ,बिल्डर माल काट रहे है उपभोक्ता रो रहा है, शराबियो को एसी में बिठाकर पिलाई जा रही है, एकल कनेक्शन की बिजली बिल हजारो में आ रही है, स्मार्ट मीटर गरीबो का निवाला छिनने वाला है, अमृत मिशन शुरू हुई नही बिल आ रहा है , विद्या मितान,अतिथि शिक्षक,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,सामाजिक सुरक्षा जैसी गरीबो को मिलने वाली योजनाएं बन्द हो गई है,नौकरी देने की जगह 2987 बीएड धारक शिक्षको को नौकरी से निकाल दी गई ,आज वे शिक्षक रोड में है ,उनका भविष्य अंधकारमय है,
बैज ने कहा कि भाजपा ने अपनी घोषणा पत्र यूजर युक्तियुक्तकरण की बात कर रही है पर भाजपा ये भूल रही है कि अपने 15 वर्षो के कार्यकाल में उसी ने इस अव्यवहारिक टैक्स को लागू की ,आज चुनाव जीतने के लिए युक्तियुक्तकरण की बात कर रही है ,
जिस भाजपा ने 5 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री बन्द कर के आज महिला प्रॉपर्टी टैक्स में छूट की बात कर रही है, ये घोषणा पत्र भी पूर्व की भांति चुनाव जीतने तक लागू होगी।
एक वार्ड में कांग्रेस के पार्षद बनाएंगे, पार्षद हमेशा आपके बीच रहेंगे, वार्ड का विकास करेंगे, पार्षद जीतेंगे तो महापौर जीतेंगे और एक मजबूत स्थानीय सरकार बनेगी,हमारी सरकार ने कभी भी जनता के हित को ध्यान में रख कर योजना बनाई ,पर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी ,जो एक्सीडेंटल सरकार बन गई ,साय सरकार ने भूपेश की जनहित कारी योजनाए बन्द कर दी, आदिवासी मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने छत्तीसगढ़ के जल,जंगल ,जमीन को बेच रही है और मुख्यमंत्री साय एक हस्ताक्षर करने वाले बन कर रह गए है।
राजनांदगांव में पुलिस भर्ती में अपने लोगो को भरत कर रहे थे ,जिसमे भाजपा के बड़े नेता और आला अधिकारी मिले हुए है और एक सिपाही को बलि का बकरा बनाया गया ,जिसने अपने हाथ सोसाइट नोट लिखा पर कार्यवाही नही हुई,
महतारी वन्दन योजना में छत्तीसगढ़ की महिलाओं को पैसा नही मिल रहा है पर हेरोइन के नाम पर पैसा बांटा जा रहा है ,ये भाजपा की चाल और चरित्र है।
प्रमोद नायक सहज ,सरल और सीधासाधा व्यक्तिह,
भाजपा के प्रत्याशी की जाति प्रमाण सन्दिग्ध है, प्रमोद नायक असली छत्तीसगढ़िया है ,छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया ,
बिलासपुर की सरकार असली के हाथ मे सौपेंगे की नकली के हाथों जनता को तय करना है ,आज भाजपा हताश है इसलिए कांग्रेस के प्रत्याशियों को डराया -धमकाया जा रहा है ,भाजपा पैसे और बाहुबल से चुनाव जीतना चाहती है ,जो प्रजातन्त्र को खत्म करने की साजिश चल रही है।
कार्यक्रम मेंप्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ,महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,विधायक अटल श्रीवास्तव, विधायक दिलीप लहरिया,पूर्व विधायक शैलेष पांडेय,तजम्मुल हक,किरण कश्यप,सैय्यद निहाल आदि उपस्थित थे