छत्तीसगढ़ राज्य में नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव का प्रचार-प्रसार अपने उफान पर है। हर गली-नुक्कड़ में चर्चा का मुख्य विषय चुनाव है। लोग इसी कयास में व्यस्त है कि उनके क्षेत्र से किस प्रत्याशी के जितने की संभावना सबसे अधिक है। साथ ही चर्चा में इस बात की समीक्षा कर ले रहे है कि कौन सा प्रत्याशी कितने मतों से जीत-हार सकता है। नगर निगम बिलासपुर के बहुचर्चित वार्ड क्रमांक 42 शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर देवरीखुर्द में पार्षद पद का चुनाव पिछली बार बेहद रोचक रहा था।

इस बार भी वैसा ही माहौल नजर आ रहा है। पूरा वार्ड बैनर पोस्टर तथा अन्य प्रचार सामग्री से मानो पट सा गया है। हर गली-मोहल्ले में चुनाव प्रचार एवं अपने पक्ष में वोट डालने हेतु आपिल था विभिन्न गानों के साथ साउंड सिस्टम वाला ऑटो या अन्य गाड़ी घूम रही है। सभी प्रत्याशी जनसमर्थन दिखाने तथा इसी बहाने और मतदाताओं को आकर्षित करने हेतु रैली निकाल रहे है।

हमने जब वार्ड में जाकर चुनाव प्रचार की समीक्षा की तब पाया कि उपरोक्त सभी क्रियाकलापों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से पार्षद पद के प्रत्याशी लक्ष्मी यादव के पक्ष में लहर प्रबल दिखी। और ये हो भी क्यों न लक्ष्मी यादव विगत 20 वर्षों से राजनीति में है तीन कार्यकाल उन्होंने पंचायत काल में वार्ड के पंच के रूप में लोगों की सेवा की है और पिछला कार्यकाल नगर निगम बिलासपुर के नवनिर्मित वार्ड क्रमांक 42 देवरीखुर्द के पार्षद के रूप में लोगों की सेवा की है।

पंचायत काल से अपने मृदुभाषी, मिलनसार और सरल स्वभाव के कारण क्षेत्र में लोकप्रिय रहे है यही कारण है कि पिछली बार भारतीय जनता पार्टी से टिकट ना मिलने के बावजूद भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोगों की पहली पसंद रहे है। इनकी लोकप्रियता इतनी थी कि अपने दूसरे नंबर पर रहे प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी को लगभग 450 से अधिक मतों के अंतर से हराया था। इस बार यह अंतर बड़े होने की उम्मीद है।

इसका कारण है इनके द्वारा अपने पिछले कार्यकाल में विकास कार्य जिससे जनता अति प्रसन्न है, वर्तमान चुनाव के लिए सघन प्रचार जिसमें लक्ष्मी यादव सबसे आगे है, भाजपा की ओर से प्रत्याशी होना और जनसमर्थन रैली में दिख रहा लोगों की भीड़, गली नुक्कड़ में होने वाले लोगों की चर्चा में लक्ष्मी यादव के नाम की प्रमुखता आदि से स्पष्ट हो रहा है कि लक्ष्मी यादव के पक्ष में यह चुनाव जाता दिख रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *